पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा, मांगी माफी —
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- पत्रकार के साथ अभद्र भाषा व धमकी देना युवक कुंजबिहारी प्रसाद पिता परमेश्वर प्रसाद ग्राम सलैया निवासी को काफी मंहगा पड़ा इस बाबत पत्रकार के लिखित शिकायत पर जब युवक थाना पहुचा तो पत्रकार से सार्वजनिक रूप से थाना परीसर में लोगों के समक्ष माफी मांगी बताते चलें कि सलैया वनप्रक्षेत्र में 26 सितंबर को अतिक्रमण के विरुद्ध विभागीय कारवाई करते हुए आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया। जिसमें मामले में आरोपी कुंजबिहारी प्रसाद का नाम शामिल है।यह खबर लगभग सभी अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित की गई। अखबारों में नाम आने पर उक्त युवक ने एक हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता से फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उक्त युवक के विरुद्ध पत्रकार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी ने उक्त युवक को पुछताछ के लिए थाना बुलाया गया। पुछताछ में युवक ने सभी के समक्ष अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने का वचन दिया। जिसके बाद उसे लिखित बॉड पर छोड़ दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी समेत सलैया पंचायत के पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद,वरिष्ठ पत्रकार धनंजय पाठक अपेम संगठन के सुनिल श्रीवास्तव, ईश्वर यादव, परमानंद पाण्डेय, पंकज कुमार, अनिल कुमार वर्णवाल समेत आदि लोग मौजूद थे।