Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसलाइव न्यूज़

न्यूज 11 भारत चैनल के मालिक अरूप चटर्जी गिरफ्तार…….

न्यूज 11 भारत चैनल के मालिक अरूप चटर्जी गिरफ्तार.......

न्यूज 11 भारत चैनल के मालिक अरूप चटर्जी गिरफ्तार…….

झारखंड:क्षेत्रीय चैनल न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस ने देर रात रांची एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है l

आपको बता दें कि न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड में चांदनी चौक स्थित अपार्टमेंट से हुई है l

आपको यह भी बताते चलें कि न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी पर आरोप है कि धनबाद के व्यापारियों से लगातार रंगदारी के तौर पर पैसों की डिमांड कर रहा था l जिसके कारण एक कारोबारी ने पैसा उगाही का केस दर्ज कराया , जिसके बाद न्यायालय से उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हुआ l

रांची के गोंदा थाना पुलिस के सहयोग से की गई गिरफ्तारी।।

बताया जाता है कि एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में तेज तर्रार अफसरों की एक टीम गठित की गई और रांची भेजा गया जहां जहां अरूप चटर्जी का मोबाइल लोकेशन के आधार पर चांदनी चौक के आवास में धावा बोला न्यूज़ 11 भारत चैनल के मालिक अरूप चटर्जी को धर दबोचा l गिरफ्तार करने से पहले धनबाद पुलिस की टीम ने रांची के गोंदा थाना पुलिस के सहयोग से अपार्टमेंट में छापेमारी की और न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को गिरफ्तार किया , मालूम हो कि इस मामले में धनबाद के गोविंदपुर थाना में 27 जून को न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी पर केस दर्ज हुआ था l

News11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी ने धनबाद के लोकल रिपोर्टर से कई व्यापारियों से संबंधित खबर चलाने के नाम पर ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपए की मांग का आरोप लगा है l
शिकायतकर्ता व्यवसायी का आरोप है कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपए की मांग की. उन्होंने छह लाख रुपए की मांग की. उन्होंने छह लाख रुपए का भुगतान भी किया था. व्यवसायी का आरोप है कि पैसा लेने के बाद भी चैनल पर झूठी खबर चलायी गयी. साथ ही और अधिक पैसे की मांग की गयी. पैसा का भुगतान नहीं करने पर बर्बाद करने की चेतावनी भी दी गयी थी l

Related Articles

Back to top button