Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

न्यायिक पदाधिकारियों कैंपस के पीछे अवैध तरीके से रह रहे एक परिवार को शनिवार को वहां से हटा दिया गया।

न्यायिक पदाधिकारियों कैंपस के पीछे अवैध तरीके से रह रहे एक परिवार को शनिवार को वहां से हटा दिया गया।

न्यायिक पदाधिकारियों कैंपस के पीछे अवैध तरीके से रह रहे एक परिवार को शनिवार को वहां से हटा दिया गया।

गिरीडीह : मनोज कुमार 

गिरीडीह: गिरिडीह के न्यायिक पदाधिकारियों कैंपस के पीछे अवैध तरीके से रह रहे एक परिवार को शनिवार को वहां से हटा दिया गया। सीसीएल प्रबंधक के निर्देश पर कैंपस के पीछे रह रहे सपरिवार ढालो नारायण शर्मा के घर में मौजूद सभी सामानों को बाहर निकाला गया और फिर उस घर को सील बंद कर दिया गया। इस कार्रवाई में सीसीएल प्रबंधन के द्वारा घर खाली करवाने के लिए जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी।जिसके मद्देनजर एसडीएम विशालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा और सीओ रवि भूषण प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान वहां मौजूद थे।शनिवार सुबह 10 बजे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में न्यायिक पदाधिकारी के कैंपस से अवैध कब्जा धारी को हटाया गया। इस संबंध में एसडीएम विशाल दीप खलको ने कहा कि न्यायिक पदाधिकारियों के कैंपस के पीछे एक परिवार अवैध ढ़ंग से सीसीएल जमीन पर घर बना के रह रहा था। जिसे सीसीएल प्रबंधक के द्वारा हटने के लिए कई बार नोटिस तामिल किया गया था।

इसके बावजूद जब वह वहां से नहीं हटा तो सीसीएल प्रबंधन के द्वारा उसे हटाने की कार्रवाई की गई है। इधर पीड़ित परिवार के मुखिया ढोलो नारायण शर्मा का कहना है कि वह उपायुक्त कार्यालय में केजुअल के रूप में कार्यरत था और उसे उपायुक्त के द्वारा वहां बसाया गया था और वह लगभग 20 से 25 वर्षों वहां रहता आ रहा है लेकिन इसी बीच न्यायिक पदाधिकारियों के सुरक्षा के लिए वहां कैंपस का निर्माण हो रहा था तो उसके रास्ते को भी बंद कर दिया गया जिसको लेकर उसने प्रधान न्यायाधीश और उपायुक्त को भी आवेदन दिया था।

जिस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही गई थी, उन्होंने कहा कि इसी बीच सीसीएल के द्वारा उन्हें घर खाली करने का नोटिस दिया गया, जिस पर उसने समय की मांग की थी लेकिन आज उन्हें यहां से हटा दिया गया अब वह कहां रहेंगे इसकी चिंता सता रही है।

Related Articles

Back to top button