Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

नॉर्थ वैली इंटरनेशनल स्कूल के नवनिर्मित साइंस खंड में प्रयोगशालाओं का शुभारंभ हुवा।

दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट।

उपराजधानी दुमका मंगलवार को पटना के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध सेंट माइकल स्कूल की हेडमिस्ट्रेस विशाखा सिन्हा ने नॉर्थ वैली इंटरनेशनल स्कूल, दुमका के नवनिर्मित साइंस खंड में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी की लैबोरेट्री का शुभारंभ करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कालखंड में कोरोना महामारी की अंधेरी सुरंग से रिसर्च और विज्ञान के वरदान स्वरूप विकसित किए गए वैक्सीन एवं अन्य चिकित्सा पद्धतियों ने अल्प समय में मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा विज्ञान की मूलभूत अवधारणाएं को प्रायोगिक तौर पर आत्मसात करने के लिए प्रयोगशालाओं को अत्यंत ही आवश्यक बताया। उन्होंने छात्र समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह विज्ञान प्रयोगशाला उनके समग्र विकास के साथ – साथ उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि आप बच्चे ही राष्ट्र का उज्जवल भविष्य हैं और इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करके लगातार ज्ञान प्राप्त करना होगा और योजनाबद्ध एवं स्मार्ट तरीके से काम करना होगा। उन्होंने खुशी जाहिर की कि नॉर्थ वैली स्कूल में सुसज्जित एवं समृद्ध प्रयोगशालाओं के जुड़ जाने से छात्रों में वैज्ञानिक शोध एवं कर के सीखने की भावना मजबूत होगी। उन्होंने छात्र समूह से अपनी क्यूरियोसिटी तथा लर्निंग एंजॉयमेंट को पुस्तकों के साथ – साथ प्रायोगिक क्रियाकलापों के माध्यम से अधिक विकसित और संवर्धित करने का आह्वान किया। नॉर्थ वैली स्कूल के सभी छात्र पटना के सबसे बड़े स्कूल की हेड मिस्ट्रेस से जुड़कर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।इस अवसर पर स्कूल की चेयर पर्सन रंजू साह , प्रिंसिपल आनंद प्रकाश,ट्रस्टी अभिनव एवं एडमिन ऑफिसर सतीश कुमार एवं सारी फैकल्टी उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल आनंद प्रकाश ने सेंट माइकल स्कूल की हेडमिस्ट्रेस विशाखा सिन्हा को उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रकट किया एवं स्कूल मैनेजमेंट के विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक सभी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ क्वालिटी युक्त फैकल्टी के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button