नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह में बनाया,स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद का जन्म दिन – धर्म पत्नी कुसुम सिन्हा
नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह में बनाया,स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद का जन्म दिन - धर्म पत्नी कुसुम सिन्हा
नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह में बनाया,स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद का जन्म दिन – धर्म पत्नी कुसुम सिन्हा
अजीडीह स्थित मुकबधीर एवं नेत्रहीन विद्यालय में केक काटकर स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद सिंह का जन्मदिन बनाया मनाया गया
गिरीडीह: स्वर्गीय भूपिंद प्रसाद सिन्हा का जन्मदिन पर उनकी धर्मपत्नी कुसुम सिन्हा और बेटा कुमार राजीव गोलू बहु कुमारी निकेता के द्वारा अजीडीह स्थित मुकबधीर एवं नेत्रहीन विद्यालय में केक काटकर स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद सिंह का जन्मदिन बनाया मनाया गया।वही विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सुंदर सुरीला भजन भी गाया गया। ब्लाइंड स्कूल के मधु कुमारी, अनिता कुमार, यशोदा कुमारी ,दुखनी कुमारी,काजल कुमारी आदि ने भजन गाया,वहीं ट्रिपल बजाने में सोनी कुमारी, विकाश कुमार रहे।
बच्चों के साथ जन्मदिन का केक काटकर सभी ने उन्हें याद किया गया। इसके बाद बच्चों के लिए विद्यालय में भोजन बनाकर सभी बच्चों के बीच वितरण किया। मौके पर समाजसेवी कुमार राजीव कुमारी रितिका,समाजसेवी संगीता समाजसेवी तनुजा सहाय,समाजसेवी सिमा देवी मौजूद थी वही मुकवधीर स्कूल के एकाउंटेंट मनोज कुमार,टीचर ब्रजेश कुमार, प्रिंसिपल योगेंद्र यादव, शिक्षका रूबी सिंह आदि सामिल थे।
समाजसेवी राजेश सिन्हा,साउंड एसोसियेशन के अध्यक्ष राम जी,समाजसेवी रोकी नवल,समाजसेवी चंद्र वर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे,सभी ने बच्चो के साथ ही भोजन किया।
धर्मपत्नी कुसुम सिन्हा ने कहा की उनके जाने के बाद भले हमलोग उनको देख नहीं पाते है किंतु एक एहसास होता है,उनको याद करने का एक बहाना है,जाहिर है उनकी आत्मा के शांति के लिए हमलोग कार्यकर्म करते है आगे भी करते रहेंगे,चारो समाजसेवी को शॉल,डायरी,पुष्प गुच्छ सम्मान में दिया गया,कहा की विपरित परिस्थिति में इन समाजसेवी ने जमकर साथ दिया है,इनको भी हम भूल नहीं सकते है।
श्री राजेश सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद जी का बात व्यवहार अच्छा था,हमेशा हमसब से बात भी करते थे कार्यकर्म में हमसब उनको नमन करते है