Breaking Newsझारखण्ड

नीति आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे देवघर

बाबा बैधनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

संयुक्ता न्यूज डेस्क

देवघर – नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार देवों की नगरी देवघर पहुंचे .जहां सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट पर देवघर डीसी की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया . इस दौरान उपाध्यक्ष के साथ नीति आयोग के विशेष सचिव डॉ के. राजेस्वरा राव एवं उपाध्यक्ष के निजी सचिव श्री रविंद्र प्रसाद सिंह एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राँची के सचिव कृपा नंद झा उपस्थित थे.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष कुंडा एयरपोर्ट से सीधे बाबा मंदिर पहुँचे.और पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की. पूजा के उपरांत नीति आयोग के उपाध्यक्ष को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित किया गया . इसके अलावा मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बाबा मंदिर की सुविधाएं और व्यवस्था भक्तों के लिए अच्छी है .इसके साथ ही कहा पर्यटन के क्षेत्र में देवघर जिले में अपार संभावनाएं है. भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 09 जिलों का चयन किया गया है. जिसमे देवघर जिले का चयन पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में यहाँ और सुविधाएं बढ़ेंगी .

Related Articles

Back to top button