निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन गिरिडीह व मेदांता अस्पताल रांची के सौजन्य से शनिवार को बार एसोसिएशन प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 110 से अधिक लोगों ने अपना जांच करवाया। निशुल्क कैंप में मेदांता हॉस्पिटल से आए चिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार द्वारा आरबीएस, वेट, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की गई। साथ ही लोगों को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया।बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दसरथ प्रसाद ने बताया कि अधिवक्ता लोगों को उचित परामर्श और इलाज समय पर नहीं होने से वह बीमारी बड़ा रूप धारण कर लेता है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना और पैसों की खर्च होती है। उसी को देखते हुए बार एसोसिएशन और मेदांता अस्पताल के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप के माध्यम से अधिवक्ता लोगों का निशुल्क जांच किया जा रहा है वही उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। मेदांता अस्पताल के अभिषेक रंजन ने बताया कि कैंप के माध्यम से जांच कर उचित परामर्श दिया जा रहा है साथ ही जिन्हें इलाज की आवश्यकता है उन्हें रांची मेदांता अस्पताल आने के लिए कहा जा रहा है। जहां कम शुल्क में बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय महासचिव चुन्नू कांत, बाल गोविंद साहू, परमेश्वर मंडल रांची मेदांता अस्पताल से आए घनश्याम,व मार्केटिंग हेड यशवंत कुमार के मार्ग दर्शन में सफल हुई, साथ ही अधिवक्ता संघ के सदस्यगण भी मौजूद थे।