निरसा विधायक के द्वारा किया गया उद्धघाटन ,शिलापट्ट से मुख्यमंत्री का नाम गायब ,फिर हुआ मामला……
निरसा विधायक के द्वारा किया गया उद्धघाटन ,शिलापट्ट से मुख्यमंत्री का नाम गायब ,फिर हुआ मामला......
निरसा विधायक के द्वारा किया गया उद्धघाटन ,शिलापट्ट से मुख्यमंत्री का नाम गायब ,फिर हुआ मामला……
निरसा/धनबाद: मलय गोप
धनबाद: जिलाध्यक्ष श्री रमेश टुडु एवं जिला प्रवक्ता श्री अरुनव सरकार ने एगारकुंड प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी/पर्यवेक्षीय/तृतीय/चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास तथा प्रखंड परिसर का विकास एवं विविध कार्य जो झारखण्ड सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है उसे आज निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री रमेश टुडू ने पाया कि विगत दिनांक-07/04/2022 को धनबाद लोकसभा सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह एवं निरसा विधायक श्रीमती
अपर्णा सेनगुप्ता ने इस कार्य का उद्धघाटन किया था, जिसमे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का नाम शिलापट्ट में अंकित नही है। इस उपरांत स्थानीय ग्रामीणों ने भी जिलाध्यक्ष जी के समक्ष कहा कि ठेकेदार द्वारा काफी अनियमितता बरता जा रहा है और कार्य मे घटिया समान का प्रयोग किया जा रहा है जो कही ना कही श्री हेमंत सोरेन जी की सरकार को बदनाम करने की साजिश है। विगत एक माह पूर्व धनबाद उप-विकास आयुक्त ने भी कार्य स्थल पर आकर निरीक्षण किया था जिसमे उन्होंने भी कार्य मे ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने पाया। लेकिन इसके बाबत भी कार्य आरंभ है जिसका आज ग्रामीणों ने विरोध किया। वही कार्य कर रहे मजदूरों ने भी बताया कि प्रतिदिन के दर से हमे भी मजदूरी नही मिलता है आज हम सभी को 20 दिन हो गया है काम करते हुए लेकिन अभी तक हमे मजदूरी ठेकेदार द्वारा नही दिया गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष जी ने प्रेस व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही धनबाद उपायुक्त एवं उप-विकास आयुक्त से मिलकर इस विषय पर बात किया जाएगा और इस कार्य मे अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से साथ मे जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैसी, जिला सह सचिव आलमगीर अशरफ, जिला संगठन सचिव नाजिर शेख, जिला कार्यकारिणी सदस्य शमीम अंसारी, एगारकुंड प्रखंड अध्यक्ष गोपिन टुडू, एगारकुंड प्रखंड कोषाध्यक्ष सहदेव टुडू, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत बाउरी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ मुखर्जी, बामा चोरोसिया, बिकाश सिंह, घनश्याम बाउरी, रंजीत माजी, अमर गोराई, संजय नाग, तपन बाउरी, उज्जल बाउरी, सिंटू माजी, दीपक बाउरी, डब्लू महतो, गोरा चांद नाग, मिथुन बाउरी, संजय बाउरी, मधु बाउरी, मंतोष यादव, छोटू नंदी, सागर नाग आदि उपस्थित थे।