Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सलुकचापड़ा मध्य विद्यालय का भवन का किया शिलान्यास

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सलुकचापड़ा मध्य विद्यालय का भवन का किया शिलान्यास

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सलुकचापड़ा मध्य विद्यालय का भवन का किया शिलान्यास

धनबाद: मलय गोप

धनबाद: निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता नेनिरसा केलियासोल प्रखंड क्षेत्र के सलुकचापड़ा मध्य विद्यालय में G1+ श्रेणी के भवन सहित डायनिंग हॉल किचन लैब,कंप्यूटर लैब एवं लाइब्रेरी निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना के पश्चात शिलापट का अनावरण कर एवं नारियल फोड़कर की,वर्षों से जर्जर हालत में यह विद्यालय थी

,छात्र-छात्राएं इसी हाल में पढ़ाई लिखाई करने पर मजबूर थे,छात्र-छात्राओं के भविष्य एवं शिक्षा को देखते हुए, इस स्कूल के झज्जर भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण के लिए अनुशंसा की थी, जिसका आज सौगात स्वरूप छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नए भवन के रूप में, शिलान्यास के पश्चात स्कूल के कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था की निरीक्षण की एवं स्कूल में भोजन बनाने वाली स्थानीय रसोइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी,तथा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा

सलुकचापड़ा बड़ा तालाव में घाट का निर्माण, स्कूल के नजदीक तालाव में घाट का निर्माण,धबाना तलाब में मुक्तिधाम शेड का निर्माण,सलुकचापड़ा जोड़ियां में मुक्तिधाम शेड निर्माण कराने का अनुरोध किया, जल्द से जल्द इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का आश्वासन दी,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भोपाल भारती, जिला परिषद वसुंधरा पाल, स्थानीय मुखिया पंचानंद बाउरी,मंडल महामंत्री जानकी दें जी,स्यामल दां, संदीप योगी, मोहन बनर्जी, शुभंकर गोप,झन्टु बनर्जी, आशुतोष आचार्य आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button