नहीं हो रहे हैं जनता का समस्या का समाधान दम तोड़ाता दिख रहा,जाने कौन
नहीं हो रहे हैं जनता का समस्या का समाधान दम तोड़ाता दिख रहा
नहीं हो रहे हैं जनता का समस्या का समाधान दम तोड़ाता दिख रहा आपकी योजना आपकी सरकार-सरकार आपके द्वार
धनबाद:मलय गोप
धनबाद/निरसा: आम नागरिकों को झारखंड सरकार की ओर से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिएआपकी योजना आपकी सरकार-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दुशरा फेज शुभारम्भ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के झंडा मैदान से 12 अक्टूबर को उद्घटान किए ताकी इसका सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके परंतु इस कार्यक्रम में लाभुकों का संख्या काफी कम देखी जा रही है।
निरसा प्रखंड बजना पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिकास कुमार राय एवं आँचधिकारी नितिन शुभम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यकम में आम लाभुकों की भागीदारी कम देखी गई एवं जो लोग पहुंचे भी थे तो उनका कहना था कि पूर्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो आवेदन किए थे उस आवेदन का अब तक निष्पादन नहीं किया गया पुनः आवेदन को लेकर आया हूँ शायद इस बार समस्या का निदान हो जाए।
आपको बताते चलें कि झारखंड सरकार की 3 साल पूरा होने के उपलक्ष में सरकार ने यह निर्णय लिया कि झारखंड के सभी जिलों के पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाई जाए एवं आम जनता की जो भी समस्या हो सरकार उसे जल्द से जल्द निष्पादन करें ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो परंतु सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना दम तोड़ता दिख रहा है राज्य सरकार भले ही इस कार्यक्रम में अपार सफलता दिखा रही हो और अपनी पीठ थपथपा रही हैं परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है आम जनता को जो लाभ मिलना चाहिए था वह लाभ से आम जनता वंचित हैं इससे साफ जाहिर हो रहा हैं कि सरकार आपके द्वार नही जनता फिर अपनी फ़रियार लेकर पहुँच रही हैं सरकार के पास।