Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

नवजीवन नर्सिंग होम में डायलेसिस सेंटर की हुई शुरुआत,जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का है लक्ष्य।

नवजीवन नर्सिंग होम में डायलेसिस सेंटर की हुई शुरुआत,जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का है लक्ष्य।

नवजीवन नर्सिंग होम में डायलेसिस सेंटर की हुई शुरुआत,जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का है लक्ष्य।

गिरीडीह मनोज कुमार।

गिरिडीह:गिरिडीह शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में चार बेड के एक डायलेसिस सेंटर की शुरुआत की गई है जिसका उदघाटन रविवार को फिता कटवाकर किया गया।इस दौरान नवजीवन नर्सिंग होम की प्रबंधक,चिकित्स्क,परिजन आदि मौजूद रहे।अस्पताल की डायरेक्टर स्वाति बगेडिया ने बताया की गिरिडीह में डायलेसिस मरीजों को इलाज के लिए रांची धनबाद जैसे अन्य शहरों मे जाना पड़ता था,जिले मे सुविधा अभाव को ध्यान मे रखते हुये नवजीवन मे 4 बेड की आधुनिक डायलेसिस सेंटर की शुरुआत धार्मिक संस्था शांति भवन के सौजन्य से की गई है। इस डायलेसिस सेंटर में धनबाद के मशहूर किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिहिर कुमार झा उच्च स्तर के तकनीकी साधन एवं टेक्निशियन की टीम के साथ मौजूद रहेगे।यह डायलेसिस सेंटर शुरु करने का उद्देश्य है कि गिरिडीह में बड़े शहरों जैसी बेहतर सुविधा दी जा सके और यहाँ के मरीजों को ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े।

आपको बता दें नवजीवन नर्सिंग होम ने पिछले वर्ष अपने अस्पताल में बेहतर सुविधा देने के लिए आईसीयू की शुरुआत की थी जिससे अब गंभीर स्थिति के मरीजों की इलाज यहां की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button