नल जल योजना हुआ फेल, झुरझुरी पंचायत के ग्रामीणों को नहीं मिला अभी तक लाभ, जल संकट से लोग परेशान ।
नल जल योजना हुआ फेल, झुरझुरी पंचायत के ग्रामीणों को नहीं मिला अभी तक लाभ, जल संकट से लोग परेशान ।
नल जल योजना हुआ फेल, झुरझुरी पंचायत के ग्रामीणों को नहीं मिला अभी तक लाभ, जल संकट से लोग परेशान ।
हजारीबाग : सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं महत्वकांक्षी योजना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का नलजल योजना फेल
हजारीबाग जिला के प्रखंड बरकट्ठा के झुरझुरी पंचायत के ग्राम सक्रेज के हरिजन टोला टांड पर समस्त ग्रामीणों पर जल संकट का कारण बना हुआ है, जिसके चलते लोगों को पेयजल संकट पानी के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सक्रेज के हरिजन टोला में पेयजल आपूर्ति का साधन एकमात्र कुंआ है, जो अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी के कारण सूखा पड़ा है और एक सरकारी चापाकल है, जो महीनों से खराब पड़ा है लेकिन आज तक इस गांव के गरीबों पर किसी का नजर नहीं पड़ रहा है ।
ग्रामीणों का कहना है की हम सब ग्रामीण वासी एक- एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे परिस्थितियों में झुरझुरी पंचायत के ग्राम सक्रेज में चापाकल मरम्मत कार्य किया जाय एवम सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल नल पहुंचाने का काम भी किया जाए ताकि गरीबों की प्यास बुझ सके ।
क्या कहते है ग्रामीण :-
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की एक माह से अधिक होने चला है नेहा कॉन्ट्रैक्शन ठिकेदार के द्वारा सभी से कहा की हर घर में नल जल का जो योजना है उसको लेकर सभी से आधार कार्ड ज़रूरी है और हम सभी से आधार कार्ड ले कर गए लेकिन फिर दुबारा आज तक नही पहुंचे है इससे साफ है की ठिकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से जहा मर्जी वहा काम किया जा रहा है लेकिन जो हम सभी ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे है यहा किसी का नजर नही है । झारखंड सरकार पेयजल संकट से हम ग्रामीणों को निजात दिलाए अन्यथा गांव के हम सभी सैकड़ों ग्रामीण जनता पानी संकट को लेकर बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे।