नया परिसदन भवन में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने सफाई कर्मियों को लेकर जिला स्तरीय एक बैठक की गई।
नया परिसदन भवन में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने सफाई कर्मियों को लेकर जिला स्तरीय एक बैठक की गई।
नया परिसदन भवन में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने सफाई कर्मियों को लेकर जिला स्तरीय एक बैठक की गई।
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: नया परिसदन भवन में शनिवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष एम वेंकटेशन की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की सुविधा को लेकर जिला स्तरीय एक बैठक की गई। बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी, डीएसपी संजय राणा, कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक सिंह सहित कई विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी संघ से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान नगर निकाय की ओर से सफाई मजदूर को मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया गया साथ ही सफाई कर्मियों को हो रही समस्याओं से भी अवगत करवाया गया। इस दौरान बताया गया कि सफाई कर्मियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। डीसी श्री लकड़ा ने बताया कि सफाई कर्मचारी संघ और अन्य अधिकारियों के साथ आज बैठक हुई जिसमे सफाई कर्मियों को मिलने वाली सुविधा सहायता सैलरी पेंशन ग्रेच्युटी आदि बातों पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से जो भी सफाई कर्मियों को सुविधा उपलब्ध होगी उसे हर हाल में उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने जिस भी संस्थान में परमानेंट और अनुबंध पर कार्यरत सफाई कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि समूह बनाकर कार्यालय पहुंचे उनका हक संबंधित विभाग से दिलाया जाएगा। डीसी ने बताया कि आज की बैठक में एक मजदूर की बच्ची की तबीयत अधिक खराब होने की सूचना प्राप्त हुई इसके बाद तुरंत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया। इधर इस बैठक के बाद सफाई कर्मियों में खुशी का माहौल है।