Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइफस्टाइललाइव न्यूज़

नदी के तेज बहाव में बहा तीन युवक, एक तैर कर निकला बाहर, दो लापता, तलाश जारी, नदी में उमड़ी लोगों की भी

नदी के तेज बहाव में बहा तीन युवक, एक तैर कर निकला बाहर, दो लापता, तलाश जारी, नदी में उमड़ी लोगों की भी

नदी के तेज बहाव में बहा तीन युवक, एक तैर कर निकला बाहर, दो लापता, तलाश जारी, नदी में उमड़ी लोगों की भी

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  लगातार हो रही बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में तीन युवक के बाद जाने की का मामला सामने आया है. घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नया पुल के समीप की है. बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग के जाने के क्रम में नया पुल के समीप पहुंच गए. इस दौरान जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला और नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर ने बाइक से उतर कर नदी में उतर कर पानी का धारा नापने लगा इसी दौरान शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया.

शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए. किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गया.

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया है जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं. वंही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पड़ी है.

Related Articles

Back to top button