Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरलाइव न्यूज़

नगर निगम क्षेत्र में बिजली का पोल और टेलीफोन का पोल पर लगाने वाले होडिंग संचालक पर होगी कार्रवाई नगर निगम ने हटाने का दिया सख्त निर्देश।

नगर निगम क्षेत्र में बिजली का पोल और टेलीफोन का पोल पर लगाने वाले होडिंग संचालक पर होगी कार्रवाई नगर निगम ने हटाने का दिया सख्त निर्देश।

नगर निगम क्षेत्र में बिजली का पोल और टेलीफोन का पोल पर लगाने वाले होडिंग संचालक पर होगी कार्रवाई नगर निगम ने हटाने का दिया सख्त निर्देश।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बिजली और टेलीफोन पोल पर बिना अनुमति के लगाएं होडिंग्स के एजेंसियों के खिलाफ निगम की और से करवाई की जाएगी। इसकी जानकारी नगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने दी। उन्होंने कहा की निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी बिजली और टेलीफोन का पोल है उसमें जो भी एजेंसी द्वारा बिना निगम के अनुमति का प्रचार प्रसार हेतु होडिग्स लगाया गया है उसे हटाया जा रहा है। कहा की इसकी सूचना पूर्व में भी दी गई थी। साथ ही अखबार के माध्यम से भी लोगों को बिना अनुमति के पोल पर होडिग्स नहीं लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसके बावजूद भी अवैध तरीके से होडिग्स लगाया गया जिसको हटाने के लिए निगम की ओर से कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने कहा की बिना परमिशन लिए जिन्होंने पोल में होडिग्स लगाएं है वे स्वेच्छा से उसे हटा ले अन्यथा करवाई की जाएगी।

वही इस अंदर में प्रभारी उप महापौर प्रकाश राम ने भी जनता से अपील किया है कि पोल पर लगा अवैध रूप से होडिंग को हटा दिया जाए नहीं तो निगम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी हालांकि शहर में निगम के द्वारा लगाए गए होडिंग को हटाया जा रहा ।

Related Articles

Back to top button