Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय के समीप रविवार को दिनदहाड़े चार बदमासो ने छिनतई घटना को अंजाम दिया है।

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय के समीप रविवार को दिनदहाड़े चार बदमासो ने छिनतई घटना को अंजाम दिया है।

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय के समीप रविवार को दिनदहाड़े चार बदमासो ने छिनतई घटना को अंजाम दिया है।

 

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय के समीप रविवार को दिनदहाड़े चार बदमासो ने छिनतई घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में कोलडीहा निवासी सहना खातून महिला से बदमाशों ने अपने को पहले सुरक्षा पुलिस बताते हुए लाखों रुपए के सोने के कंगन लेकर फरार हो गया। इस सम्बंध में महिला ने लिखित आवेदन नगर थाने में दी है। इस बाबत महिला ने बताया की वे अपने रिश्तेदार के साथ शहर के कालीबाड़ी चौक से टोटो पर सवार होकर अपने घर कोलडीहा आ रही थी। इसी बीच बस स्टैंड के नीचे झामुमो कार्यालय के समीप सबसे पहले एक युवक बाइक से पहुंचकर अपने आप को सुरक्षा पुलिस बताते हुए टोटो को रोक दिया। इसी बीच एक एक करके अन्य तीन युवक भी वहां पहुंच गया।

जिसके बाद टोटो पर सवार रिश्तेदार का गर्दन घुमा कर महिला के हाथ में पहने सोने के कंगन को खोलने के लिए कहने लगा। इस बीच महिला ने अपने दोनों हाथ में पहने चारों चूड़ी को खोल कर अपना हैंड पर्स में रख लिया इसी बीच बदमाशों ने हैंड पर्स लेकर बस स्टैंड की ओर फरार हो गया महिला ने बताया कि चारों 70 ग्राम की कंगन थी जिसका मूल्य लगभग 3 लाख रुपए का था।

Related Articles

Back to top button