धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व पूरे विधि विधान के साथ हुआ भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न
धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व पूरे विधि विधान के साथ हुआ भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न
धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व पूरे विधि विधान के साथ हुआ भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : बड़े ही धूमधाम से जिले के जिले के विभिन्न शिवालय से निकाली गई बाबा भोलेनाथ की बाराती रात्रि में हुआ पूरे विधि विधान के साथ शुभ विवाह महा शिवा रात्रि को लेकर सीतलपुर स्थित शिव शक्ति धाम से पूरे विधि विधान के साथ बाबा कि बराती निकाली गई जिसमें आकर्षण का केंद्र बना झांकी झांकी में बाबा भोलेनाथ ,भगवान विष्णु ,हनुमान जी ,और भूत पिचास के रूप में बरात में नजर आए वही ढोल नगाड़ों के बीच लोगों ने बराती का आनंद उठाया वही मौके पर पूर्व महापौर सुनील पासवान ,बंटी कुमार , अमित कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे । वही सिहोडीह पटेल नगर पूर्ण कामेश्वर मंदिर से बाबा की बारात निकाली गई सेलिब्रेशन होटल में समधी मिलन का कार्यक्रम किया गया और रात्रि में शुभ विवाह का कार्यक्रम किया गया मौके पर प्रदीप दरार ,बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नू कांत, कपिल सिन्हा, प्रदीप सिन्हा मौजूद थे ।
वही कालिका कुंज श्री श्री 1008 कालेश्वर मंदिर से भी भव्य बारात झांकियों के साथ निकाली गई बराती में महिला पुरुष युवक-युवतियों ने नृत्य करते हुए बाबा के बाराती में शामिल हुए। वही सीएमआर स्थित पुरातन शिवालय से बाबा का बारात निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची जहां
महिलाओं के द्वारा पान पत्ता से चूमाने के रिवाज किया गया उसके बाद बाबा भोलेनाथ को मंडप में प्रवेश किया जहां रात्रि में भगवान शिव पार्वती का शुभ विवाह कराया गया।