Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

धूमधाम से मनाई गई जरासंध महाराज की 5225वीं जयंती

अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज ने महाराज जरासन्ध चौक पर किया कार्यक्रम का आयोजन।

धूमधाम से मनाई गई जरासंध महाराज की 5225वीं जयंती

अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज ने महाराज जरासन्ध चौक पर किया कार्यक्रम का आयोजन।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

 

गिरिडीह: शहर के जरासन्ध चौक पर शुक्रवार को जिले भर से चन्द्रवँशी समाज के लोगों का जुटान हुआ। महाराज जरासन्ध की 5225वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने महाराज जरासन्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उनके पराक्रम को याद किया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। बताया गया कि जयंती के अवसर पर शनिवार को महाराज जरासन्ध चौक पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति जानिए आप……

कार्यक्रम में अखिल भारतीय चन्द्रवंशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चन्द्रवँशी, केंद्रीय सचिव अधिवक्ता सूरज नयन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री हरि सुदर्शन, सहित जिला सचिव अमित चन्द्रवँशी, युवा मंच के जिला प्रभारी मिथुन चन्द्रवँशी, युवा जिलाध्यक्ष शिवा राम, युवा कोषाध्यक्ष मिथुन राम, युवा सचिव अमित आर्या, युवा सह सचिव भोलू राम, मनोज राम, सहदेव रवानी, लोजपा नेता राजकुमार राज, भाजपा नेत्री संजू देवी, वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, पार्षद अशोक राम, पार्षद पवन राम, केदार राम, बासुदेव राम, सुरेश चन्द्रवंशी, अमन चन्द्रवंशी, डबलू कुमार, बजरंगी चन्द्रवंशी, राहुल चन्द्रवंशी, सुबोध चन्द्रवंशी, प्रिंस चन्द्रवंशी, बबलू चन्द्रवंशी, अरविंद चन्द्रवंशी, पिंटू चन्द्रवंशी, अंशु चन्द्रवंशी, श्याम कुमार, ऑल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोशिएशन के भीम चन्द्रवंशी, संजय राम, विकास राम, बबलू रवानी, मंटू राम सहित बड़ी संख्या में चन्द्रवँशी समाज के लोग उपस्थित थे।

देशभर में मनाई जा रही है जयंती

 

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चन्द्रवंशी ने कहा कि आज ही के दिन कार्तिक एकादशी को मगध सम्राट महाराज जरासंध का जन्म हुआ था इसलिए आज के दिन जरासन्ध जयंती पूरे भारत में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी क्रम में गिरीडीह जिले में भी प्रत्येक प्रखंडो सहित जिला मुख्यालय में भी जरासंध जयंती मनाया जा रहा है।

पूरे भारत के प्रतापी राजा थे महाराज जरासन्ध

केंद्रीय सचिव अधिवक्ता सूरज नयन ने कहा कि आज महाराज जरासन्ध की 5225 वीं जयंती है। इतिहास साक्षी है जरासन्ध महाराज सिर्फ मगध के ही नहीं बल्की भारत के बड़े प्रतापी राजा थे।

राज्य में निवास करती है चन्द्रवंशियों की बड़ी आबादी

अपको बता दे की केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री हरि सुदर्शन ने कहा कि गिरिडीह जिला समेत पूरे राज्य में चन्द्रवंशियों की बड़ी आबादी निवास करती है। समाज की एकता का ही परिणाम है कि राज्य का पहला महाराज जरासन्ध चौक गिरिडीह में स्थापित हो पाया है। कहा कि समाज को संगठित और सुदृढ़ करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के जिला कमिटी को जागरूकता अभियान चलाने व कोष एकत्र करने की जिम्मेदारी दी जा रही है।

नई कमिटी का होगा गठन

आईसीसी वहीं जिला सचिव अमित चन्द्रवंशी व युवा जिलाध्यक्ष शिवा चन्द्रवंशी ने कहा कि जिले में चल रही पूर्व की कमिटी को भंग करते हुए अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज की नई कमिटी गठित का गठन किया जा रहा है। नई कमिटी का गठन कर जल्द ही केंद्रीय टीम को सूचित किया जाएगा। युवा मंच के अध्यक्ष शिवा राम ने कहा कि गिरीडीह शहर के सभी वार्ड में अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज की वार्ड इकाई का गठन किया जा रहा है। जल्द ही युवा मंच के बैनर तले सामाजिक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button