Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

जयकारे से गूंजयमान हुआ महुआडांड़

संयुक्ता न्यूज डेस्क

महुआडांड़ – स्थानीय दुर्गाबाड़ी स्थित माता रानी मंदिर स्थापना का चौदहवॉं वर्षगांठ को लेकर रविवार को जयकारे के बीच धुमधाम एवं गाजेबाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा दुर्गाबाड़ी प्रांगण से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक,रामपुर चौक होते हुए रामपुर नदी स्थित छठ घाट पहुंची जहां बनारस से आये पुजारी अरूण पाण्डेय, राजेश पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया।

जिसके उपरांत कलशयात्रा पुनः डीपाटोली, पकरीमुहल्ला होते वापस दुर्गाबाड़ी पहुंची जहां यज्ञ वेदी का परिक्रमा करने के उपरांत सभी कलशों को प्रतिष्ठापित किया गया। इसके साथ ही सतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ हो गया। कलशयात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button