Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ तांती समाज के लोगों ने सदर प्रखण्ड के पांडेयडीह में किया।

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ तांती समाज के लोगों ने सदर प्रखण्ड के पांडेयडीह में किया।

 

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ तांती समाज के लोगों ने सदर प्रखण्ड के पांडेयडीह में किया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : पंचवर्षीय कारू निर्भय पूजा सोमवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ तांती समाज के लोगों ने सदर प्रखण्ड के पांडेयडीह में किया। यहां पूजा में समाज से जुड़े काफी संख्या में लोग दूर दराज से पूजा करने के लिए पहुंचे। बताया गया कि इस बार 155 वा कारू निर्भय पूजा पांडेयडीह समिति की ओर से आहूत की गई। बताया गया कि 5 वर्षों में एक बार यह पूजा किया जाता है। पूजा को लेकर दो-तीन दिन पहले से ही भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला था। अंतिम दिन आज पूजा पाठ के बाद बलि की प्रथा रहने के कारण बलि दी गई।

वहीं मुण्डन आदि संस्कार भी किया गया। इस बाबत समाज के लोगों ने कहा कि कारू निर्भय पूजा तांती समाज के लोग को देवता के रूप में प्रत्येक 5 वर्षों में करते हुए आ रहे हैं बताया गया कि इस पूजा का काफी अधिक महत्व है। जिसके कारण दूरदराज से लोग पूजा में सम्मिलित होते हैं। समाज की महिला ने बताया कि यह पूजा आस्था का प्रतीक है इस दिन शादी विवाह और कई संस्कार संपन्न होता है।

उन्होंने बताया कि इस पूजा में कई राज्यों के लोग पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। पूजा को सफल बनाने में इसी को फ्री कर दिया पैसा लगता है अध्यक्ष शिल्पा देवी ,उपाध्यक्ष रामजी तांती, सचिव दिलीप मारिक, कोषाध्यक्ष मंटू ताती, मनोज ताती, मीडिया प्रभारी नीरज तांती,उत्तम तांती, शिवजी मरीक, मनोज तांती ,कृष्णा मरीक, शिव प्रसाद तांती ,सीताराम तांती योगेश्वर मरीक अजीत मरीक रोहित तांती अनिल मरीक समेत समस्त युवा समिति का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button