Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

धरियाडीह वार्ड नंबर 29 हीरो शोरूम के पीछे गुरूवार को गर्मी से बेहोश होकर एक महिला कुएं में जा गिरी।

धरियाडीह वार्ड नंबर 29 हीरो शोरूम के पीछे गुरूवार को गर्मी से बेहोश होकर एक महिला कुएं में जा गिरी।

 

धरियाडीह वार्ड नंबर 29 हीरो शोरूम के पीछे गुरूवार को गर्मी से बेहोश होकर एक महिला कुएं में जा गिरी।

गिरिडीह,मनोज कुमार।

गिरिडीह: शहरी क्षेत्र के धरियाडीह वार्ड नंबर 29 हीरो शोरूम के पीछे गुरूवार को गर्मी से बेहोश होकर एक महिला कुएं में जा गिरी। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर कड़ी मस्कत के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां महिला का इलाज चल रहा है। बताया गया की धरियाडीह में इन दिनों बिजली कटौती काफ़ी बढ़ गया। जिसके कारण स्थानीय लोग काफ़ी परेशान है। लोगों का कहना है की इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती अत्यधिक होने से परेशानी बढ़ गई है। बिजली नहीं रहने के कारण महिला पानी भरने के लिए कुंवा पर गई हुई थी। इसी दौरान गर्मी के कारण महिला को चक्कर आया और कुंवा में जा गिरी। खैरियत यह हुआ कि स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और कुंवा के पास पहुंच कर कड़ी मशक्कत पर महिला को बाहर निकाल और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मियों का घोर लापरवाही के कारण यह घटना घटी। बताया गया कि इस क्षेत्र में फैज कटने का समस्या बना रहता है। मिस्त्री और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कॉल करने पर एक बार में फोन नहीं रिसीव करता है और ना ही काम करने के लिए एक बार आता है। बताया गया की पहले भी एक दो दुर्घटना घट चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस समस्या का जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं किया जाता है तो हम लोग सभी उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर शैलेश महतो,आजाद अंसारी छोटू दास,एमडी बब्बनअंसारी, एमडी समीर अंसारी ,एमडी फरीद, सुमित साव, मुन्ना दास,जुगनू समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button