धनवार में बिजली मिस्त्री हत्या कांड का 24 घंटे में हुआ खुलासा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनवार में बिजली मिस्त्री हत्या कांड का 24 घंटे में हुआ खुलासा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनवार में बिजली मिस्त्री हत्या कांड का 24 घंटे में हुआ खुलासा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: धनवार में मंगलवार की देर शाम हुए बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में हत्याकांड का उद्दभेदन कर लिया है। गुरुवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या की सूचना के बाद फौरन थाना प्रभारी मौके पर गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। बताया कि इस मामले में मृतक प्रकाश कसेरा की पत्नी गुड़िया देवी के आवेदन पर कांड संख्या 189/2023 दर्ज किया गया। इसके बाद मानवीय और तकनीकी पहलुओं पर जांच करते हुए 3 आरोपी पुनीत कुमार राय, कुंदन कुमार सिंह और सुजीत कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ श्री महतो ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया कि कांड को अंजाम देने के बाद 2 आरोपी गिरिडीह में आकर छुप गए थे। जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, चाकू और आरोपियों का खून लगा हुआ पैंट एवं शर्ट को बरामद किया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।