द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 2 सितंबर को।
51 दिनों के पदयात्रा के बाद संजय मित्तल झारखंड में पहली बार करेंगे भजन संध्या।
द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 2 सितंबर को।
सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल अपने भजनों से भक्तों को रिझाएंगे।
51 दिनों के पदयात्रा के बाद संजय मित्तल झारखंड में पहली बार करेंगे भजन संध्या।
9 सदस्यों की टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम।
हजारीबाग: शहर में भक्ति भाव हर लोगो में अद्भुत नजर आ रहा है चाहे वह जिस भी देवी देवता की पूजा अर्चना करनी हो, इसी भक्ति भाव के क्रम मे श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार हजारीबाग के द्वारा एकदिवसीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 2 सितंबर दिन शनिवार को शहर के मुनका बगीचा में आयोजित किया जा रहा है श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा यह कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम श्री श्याम परिवार तुलसी धाम कोलकाता के विशेष आशीर्वाद से संपन्न होगा वही इस कार्यक्रम में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ कैंट का विशेष सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। कोलकाता के दो सबसे पुराने एवं सुप्रसिद्ध मंडल श्री श्याम मित्र मंडल कोलकाता एवं श्री श्याम कला भवन कोलकाता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
2 सितंबर को 12:30 बजे बाबा श्याम की पूजा अर्चना के साथ भव्य भजन संध्या प्रारंभ किया जाएगा। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल अपनी भजनों से हजारीबाग के श्याम भक्तों को रिझाएंगे। संजय मित्तल जी कुछ दिन पूर्व ही कश्मीर से खाटू नगरी बाबा श्याम का 51 दिनों में पदयात्रा समाप्त कर बाबा का दर्शन किए थे। पदयात्रा के बाद संजय मित्तल का पहली भव्य भजन संध्या झारखंड के हजारीबाग में आयोजित की जा रहा है। श्याम भक्त संजय मित्तल को कंठ करिश्मा के नाम से भी पुकारते हैं कहा जाता है कि उनके कंठ में साक्षात मां सरस्वती विराजमान होती हैं। इनके साथ भजन संध्या में श्री लव जी अग्रवाल, मंडल के सदस्य एवं प्रसिद्ध भजन गायक श्री रोहित जी शर्मा एवं श्री कृष्णा अग्रवाल जिनकी उम्र महज 16 वर्ष है अपनी सुमधुर वाणी से बाबा को रिझायेंगे। पिछले कई वर्षों से यह लगातार अपनी भजनों से श्याम भक्तों को झूमा रहे हैं।
भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम का अखंड ज्योत, इत्र की वर्षा, फूलों की होली, मनोहरी श्रृंगार, सवामणि, छप्पन भोग एवं महाभोग का आयोजन किया गया है।
भजन संध्या में झारखंड के समस्त मंडल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। भव्य भजन संध्या का लाइव टेलीकास्ट 35 एम एम चैनल पर किया जाएगा।
भजन संध्या में आयोजक मंडली के अनुमानित तीन हजार से भी अधिक श्याम भक्त की पहुंचने की उम्मीद है वही हजारीबाग शहर से बाहर के आने वाले श्याम भक्तों की संख्या करीब एक हजार बताई जा रही है।
भजन संध्या में रांची,कोलकाता के साउंड सिस्टम एवं दिल्ली के म्यूजिशियन को बुलाया गया है। वही सजावट अनुपम झांकी होगी।
आयोजक मंडली ने बताया कि बाबा श्याम की असीम कृपा से इस वर्ष दूसरी बार श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में विशेष रूप से सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल को आमंत्रित किया गया है। इस भव्य महोत्सव में आप सभी हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित है। भव्य कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे पूजा अर्चना के उपरांत प्रारंभ हो जाएगी।