Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़हेल्थ

दो बूंद जिंदगी के लिए, उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो पिलाकर किया शुरुआत .

पोलियो दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो पिलाकर की अभियान की शुरुआत 

दो बूंद जिंदगी के लिए, उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो पिलाकर किया शुरुआत .

पोलियो दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो पिलाकर की अभियान की शुरुआत 

 

गिरिडीह: मनोज कुमार।

गिरिडीह: 15 सितंबर को पोलियो दिवस के अवसर पर चैताडीह स्थित मातृत्व चाइल्ड अस्पताल में पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किए। जिसके बाद उपायुक्त ने पूरे अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डों का बारीकी से निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। इस बाबत उपायुक्त ने बताया कि पोलियो दिवस के अवसर पर दो बूंद जिंदगी की शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि जिले के एमसीएच के अलावे सभी 13 प्रखंडों ओर नगर क्षेत्र में मोबाइल बूथ लगाकर पोलियो टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुभारंभ के दिन लगभग 90% 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वही दूसरे दिन घर घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाया जाएगा। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं। निरीक्षण क्रम को लेकर उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में भी अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण क्रम में जो भी कमियां पाई जाती है उसे पूरा करने और सुविधा प्रदान करने को लेकर उचित कदम उठाया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जिला टास्क फोर्स की बैठक में सरकार द्वारा अस्पताल के रखरखाव के लिए राशि प्राप्त हुई है उसे कैसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगाकर बेहतर बनाया जाए उसको लेकर विचार विमर्श किया गया है।

उन्होंने बताया कि राशि कम होने के कारण जिस सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की कमी है वहा राशि खर्च कर सुविधा को और बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा। मौके पर सीएस एस पी मिश्रा, उपाधीक्षक, डॉक्टर सिद्धार्थ सन्याल,बीटीएम प्रतिमा कुमारी समेत स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button