दो पक्षों में मारपीट होने से 6 लोग घायल ,सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा
दो पक्षों में मारपीट होने से 6 लोग घायल ,सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा
दो पक्षों में मारपीट होने से 6 लोग घायल ,सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल के पीछे भंडारीडीह में रविवार को दो पक्षों में मारपीट होने से 6 लोग घायल है। सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों से मारपीट घटना की जानकारी ली। भंडारीडीह निवासी रपन गुप्ता और बनियाडीह मटरूखा निवासी विनोद साव के बीच मार पीट हुई है। जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले विनोद साव महीना में दो तीन दिन अपने ससुराल भंडारीडीह पहुंचकर ससुर और सास से पैसे की मांग करता है। नहीं देने पर मारपीट किया करता है।
रविवार को भी पैसे और ज्वेलरी लेने के लिए विनोद साव के आलावे पत्नी पिता भोला साव पत्नी चंचला देवी समेत अन्य तीन लोग के साथ भंडारीह ससुराल पहुंचकर बक्सा तोड़कर 10,000 नगद समेत ज्वेलरी को कब्जे में कर लिया और तोड़ फोड़ भी किया गया। विरोध करने पर रपन गुप्ता मोहनी देवी पूजा देवी काजल कुमारी राजेंद्र साव को लाठी ईट से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान विनोद साव द्वारा टीवी पलंग आदि भी तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर दिया। मोहनी देवी पर छुरी से वार किया गया। इस बाबत भुक्तभोगी महिला ने बताया कि हम लोग गरीब परिवार हैं और किसी तरह से गुजारा कर रहे हैं। मेरे दामाद द्वारा लगातार पैसे की मांग किया जाता है नहीं देने पर मारपीट किया जाता है।
इधर दूसरे पक्ष के विनोद साव भी मारपीट में बुरी तरह से घायल है उनका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। विनोद साव ने बताया कि वे सूरत में रहकर काम करते थे।जो उनकी एक बेटी थी जहां गैस सिलेंडर से आग लगने से उसकी मौत हो गई।उसके बाद गिरिडीह कुछ दिन पत्नी को रखने के लिए ससुराल आए थे, इसी दौरान ससुराल वाले रखने के लिए तैयार नहीं हुए और मारपीट करने लगें।