दो दिवसीय रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन, पहले दिन कई कर्मियों ने किया ब्लड डोनेट
दो दिवसीय रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन, पहले दिन कई कर्मियों ने किया ब्लड डोनेट
दो दिवसीय रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन, पहले दिन कई कर्मियों ने किया ब्लड डोनेट
गिरिडीह:मनोज कुमार।
गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर डाक विभाग, भारत सरकार की ओर से दिनांक 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । बताया गया कि इसी के तहत 24 सितंबर से 25 सितंबर तक गिरिडीह प्रधान डाकघर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। प्रथम दिन शनिवार को 12 डाक कर्मियों ने अपनी कीमती लहू का दान दिया।
इस बाबत डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर सोहेल अख्तर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके सार्थक सहयोग एवं पहल की वजह से यह कार्यक्रम अच्छे से सफल हो पा रहा हैं। डाक अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से डाक विभाग लोगों के बीच में यह संदेश फैलाना चाहती है कि प्रत्येक आमजन को रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरत के समय किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्त दान देने वाले कर्मियों में दीपक कुमार, सुमन कुमार, रविंद्र कुमार यादव, मो. फैयाज अंसारी, अमित कुमार, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, नारायण चौधरी, दशरथ प्रसाद, संतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे।