देवघर सावन में आए बोलबम कावरियो ने कुल दानपत्र में लगभग 40 लाख हुआ प्राप्त ।
देवघर: झारखंड के देवघर बाबा के दरबार में इस सावन के महीना में सभी कवारियो के द्वारा दिया गया दान को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया और किया गया गिनती एतनही नही आपको यह भी बता दे की इसके अलावा साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 18,85,907 दान स्वरूप प्राप्त हुआ है ।आपको बताते चले कि यह कवारियो के द्वारा दान दिया गया दानपत्र को गिनती के पहले मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया और गिनती सुरक्षित तरीके से किया गया । यह दान पत्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया और गिनती की गई l आपको यह भी बता दे की इसके अलावे babadham.org के माध्यम से 14,341 रुपये प्राप्त हुआ है एवं कवारियो ने को मंदिर में राशिद के माध्यम पर्चा कटवाया है वह नगद 20,81,479 रुपये दान के रूप में दिया गया है ।
आपको बता दे की अभी तक सभी माध्यमों से दानपात्र के द्वारा मिला रूपये कुल 39,81,727 रूपये दान स्वरूप प्रात हुई है । आपको बताते चले कि आज तक कुल लगभग 40 लाख रूपये दान के रूप के सभी भक्तो ने दान दिया है । आप सभी जानते है की इससे पहले कोरोना महामारी को लेकर सभी भक्तो ने घर से ही ऑनलाइन के माध्यम से बाबा को दर्शन किया करते थे लेकिन इस बार इस सावन में सभी भक्तो ने खुल कर जलाभिषेक कर बाबा को दर्शन करने पहुंचे है l