Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते ,केरेडारी थाना में शांति समिति का बैठक
दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते ,केरेडारी थाना में शांति समिति का बैठक
दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते ,केरेडारी थाना में शांति समिति का बैठक
केरेडारी: तपेश्वर कुमार
हजारीबाग: केरेडारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा शांति समिति का बैठक किया गया, बैठक में उपस्थित स्पेक्टर बड़कागांव ,प्रखंड विकास पदाधिकारी किश्टो कुमार बेसरा, थाना के अधिकारी गन्ना, जिला परिषद अनिता देवी,प्रमुख सुनीता देवी मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद साव एवं मुखिया दिनेश साव ,जितनी देवी, झरीलाल महतो,गुरुदयाल साव ,एवं सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव एवं सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे ।