दीपावाली के दिन हजारीबाग विधायक ने किया सदर विस क्षेत्र के 9 पंचायतों का तूफानी दौरा, 300 से अधिक छठ महाव्रतियों को भेंट किया पूजन साड़ी
जनता ने बनाया नेता, हमेशा बेटा और भाई बनकर जनता के बीच रहना ही है हमारा लक्ष्य- मनीष जायसवाल
दीपावाली के दिन हजारीबाग विधायक ने किया सदर विस क्षेत्र के 9 पंचायतों का तूफानी दौरा, 300 से अधिक छठ महाव्रतियों को भेंट किया पूजन साड़ी
डहुवा के एक शोकाकुल परिवार जनों मिलकर बढ़ाया हिम्मत, कच्चा राशन भेंटकर किया सहयोग
जनता ने बनाया नेता, हमेशा बेटा और भाई बनकर जनता के बीच रहना ही है हमारा लक्ष्य- मनीष जायसवाल
हजारीबाग: छत्तीसगढ़ चुनाव प्रवास से लौटकर छोटी दीपावली और दीपावली के दिन हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच सेवा कार्य में जुटे हुए रहें। विधायक मनीष जायसवाल पिछले साल के तर्ज़ पर वर्तमान साल भी हजारीबाग के करीब 10 हज़ार छठ महाव्रतियों तक लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के उपलक्ष्य में पूजन साड़ी भेंट करने में निरंतर जुटे हुए हैं। पिछले चार दिनों से भाजपा कार्यकर्ता और विधायक समर्थक जहां विधायक मनीष जायसवाल के सेवा कार्यालय परिसर में पूजन साड़ी पैकिंग अभियान में निर्बाध रूप से जुटे हुए हैं वहीं विधायक मनीष जायसवाल शनिवार को नगर निगम क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी वितरण करने के पश्चात रविवार की सुबह से देर शाम तक क्षेत्र का सघन दौरान कर सदर प्रखंड और कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के करीब 9 पंचायतों के विभिन्न गांवों में पहुंचकर छठ करने वाली महाव्रती माता- बहनों से मिलकर करीब 300 से अधिक महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी का वितरण किया। इस दौरान सभी जगह पर विधायक मनीष जायसवाल का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया। सदर प्रखंड के ग्राम गुरुहेत में छठ महाव्रतियों ने छठ गीत गाकर विधायक मनीष जायसवाल का अभिनंदन किया और उनके इस पुनीत कार्य के लिए छठी मईया से और भगवान सूर्यदेव से उन्हें यशस्वी और दीर्घायु बनाए रखने की कामना भी की ।
रविवार को दीपावली के दिन विधायक मनीष जायसवाल ने सुबह अपने इस अभियान की शुरुआत ओरिया पंचायत के ग्राम बीरबीर से किया। जिसके बाद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरुहेत, सिलवार कला, चुटियारो और अमनारी पहुंचकर परवतीनों के बीच पूजन साड़ी का वितरण किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने ग्राम पंचायत गुरहेत में आईसीएआर, गोरिया करमा के सौजन्य से 90 अनुसूचित जाति के किसानों के बीच निःशुल्क हाइब्रीड प्याज़, मूली, पालक और गेंहू बीज का वितरण किया। जिसके बाद विधायक मनीष जायसवाल इसी पंचायत के ग्राम डहुवा पहुंचे। जहां राजकुमार मुर्मू का पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था।दुर्घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों को विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधियों ने हरसंभव मदद किया था और उनके प्रयासों से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिला था। अपने दौरे के क्रम में विधायक मनीष जायसवाल ने इनके शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उनका हिम्मत बढ़ाया। सहयोग के रूप में उन्होंने कच्चा राशन भेंट किया और वचन दिया की मनीष जायसवाल को अपने परिवार का बेटा समझें जब जरूरत पड़े याद करें उनके साथ खड़े रहेंगे ।
तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगड्डा, लुपुंग, डांड और गदोखर पहुंचकर सैकड़ों छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी का वितरण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की छठ पवित्र त्यौहार हैं और इसमें नए पूजन वस्त्र के साथ महाव्रती व्रत करते हैं। ऐसे में क्षेत्र के जरूरतमंद माता- बहनों तक पूजन साड़ी का सौगात पंहुचा पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने यह भी कहा की हजारीबाग की जनता ने नेता बनाया है और हमेशा एक बेटा और भाई बनकर जनता के बीच रहने का प्रयत्न करता हूं और आगे भी इसी लक्ष्य के साथ कार्य करूंगा ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, युवा समाजसेवी सुनिल कुमार, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,
विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, कटकमसांडी भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, रीतलाल यादव, अमनारी मुखिया कृष्णा मेहता, गदोखर मुखिया नारायण साव, गौत्तम वर्मा, युगल यादव, कर्मवीर यादव, पप्पू वर्मा, जगदीश वर्मा, अजय कुमार, तापेश्वर यादव, विनय कुमार, नरेश ठाकुर, कर्मनाथ रविदास, संजय गोप, कैलाश रजक, नरेश रविदास, पप्पू रविदास, कौलेश्वर रजक, महेश प्रसाद, अनेश्वर प्रसाद, श्यामलाल महतो, बिजूल देवी, सुमन रॉय, ओमकार रॉय, दयानंद रॉय, बैजनाथ यादव, मिथलेश सिंह, धनश्याम यादव, दिलीप कुमार रवि, दीपक मेहता, जितेंद्र साव, प्रो. सोमर साहू, मथुरा प्रसाद मेहता, नरेश पासवान, रामकिशोर तुरी, लेखराज यादव, अनुराग मित्तल और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।