दिव्यांग विद्यार्थी के मानसिक बल और हिम्मत को बढ़ाने का हर्ष अजमेरा का यह प्रयास समाज के लिए है प्रेरक कार्य – रौशनी तिर्की
हौसले को बुलंद करने के लिए ही मैंने किया है यह पहल, आगे भी प्रयास रहेगा जारी - हर्ष अजमेरा
सावन के दूसरी सोमवारी को हर्ष अजमेरा का पुनीत पहल
दिव्यांग होनहार छात्र को सौंपा स्कूटी, उम्मीदों के उड़ान को मिला पंख
दिव्यांग विद्यार्थी के मानसिक बल और हिम्मत को बढ़ाने का हर्ष अजमेरा का यह प्रयास समाज के लिए है प्रेरक कार्य – रौशनी तिर्की
खबर 24 न्यूज़ डेस्क
हौसले को बुलंद करने के लिए ही मैंने किया है यह पहल, आगे भी प्रयास रहेगा जारी – हर्ष अजमेरा
हजारीबाग: सावन के दूसरे सोमवारी के शुभ अवसर पर एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने एक होनहार दिव्यांग विद्यार्थी को भविष्य की उड़ान भरने के लिए पंख के रूप में स्कूटी भेंट कर पुनीत कार्य किया। स्कूटी भेंट करने के अवसर पर मुख्य रूप से नगर निगम, हजारीबाग की मेयर रौशनी तिर्की, आरोग्यम हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ.रजत चक्रवर्ती, हर्ष अजमेरा के मित्र सीए सूरज दीक्षित, लखन खंडेलवाल, राज वर्मा, भाजपा नेत्री सत्यभामा, हॉस्पिटल की एडमिस्ट्रेटर जया सिंह, कर्मी रवि सिंह, नितेश कुमार सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहें ।
आरोग्यम हॉस्पिटल परिसर में ही विधि विधान से स्कूटी की पूजा- अर्चना कर मेयर रौशनी तिर्की के हाथों हर्ष अजमेरा ने चाभी दिव्यांग होनहार युवक को सौंपी। यह होनहार दिव्यांग युवक इचाक निवासी शशिकांत भारती हैं जो स्नातक उत्तीर्ण होने के उपरांत बीएड की शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। आर्थिक तंगी और पारिवारिक मजबूरी के कारण इन्हें कॉलेज आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इन्होंने पिछले कुछ दिन पूर्व ही हर्ष अजमेरा से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी। जिसपर तत्परता दिखाते हुए हर्ष अजमेरा ने प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थी शशिकांत के हौसले को उड़ान भराने का मन बनाया और होंडा एक्टिवा दिव्यांग विशेष स्कूटी उन्हें सौंपकर अपने मंजिल की ओर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी और सफल होकर समाज के अन्य युवकों के लिए
प्रेरणास्रोत बनने की उम्मीद की। हर्ष अजमेरा ने बताया कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है बल्कि ऊपर वाले का वरदान है। उन्होंने कहा कि इस दिव्यांग युवक में कुछ कर गुजरने का जज्बा है और इनके हौसले को बुलंद करने के लिए ही मैंने यह पहल किया है और आगे भी ऐसे होनहार जरूरतमंदों के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। निगम की मेयर रौशनी तिर्की ने हर्ष अजमेरा के इस मानविय पहल की प्रशंसा की और दिव्यांग युवक के मानसिक बल को बढ़ाने और हिम्मत प्रदान करने के कार्य को समाज के लिए प्रेरक कार्य बताया। दिव्यांग युवक शशिकांत भारती का स्कूटी की चाबी प्राप्त करते ही खुशी के मारे आंखें भर गई और अंतर्मन से इस सहयोग के किए हर्ष अजमेरा का आभार जताया ।