Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

दिव्यांग दंपत्ति का आवंटित पीएम आवास चढ़ा बिचौलियों की भेंट,अभी तक है आवास से  वंचित

दिव्यांग दंपत्ति का आवंटित पीएम आवास चढ़ा बिचौलियों की भेंट,अभी तक है आवास से  वंचित

दिव्यांग दंपत्ति का आवंटित पीएम आवास चढ़ा बिचौलियों की भेंट,अभी तक है आवास से  वंचित

टंडवा: शशि पाठक

चतरा : टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कबरा पंचायत में सक्रिय बिचौलियों द्वारा दो दिव्यांग दंपत्ति के लिए आवंटित प्रधानमंत्री आवास की राशि गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थिति ऐसी है कि कबरा पंचायत के सिसई निवासी दिव्यांग गंझू उर्फ लंगरा भुईयां पिता बुधु भुईयां 75 वर्ष अपनी पत्नी सुगीया देवी के साथ झोपड़ीनुमा घर में मुफलिसी के बीच जीवन गुजारते हुए आवंटित आवास का बाट अब भी जोह रहा है। जबकि गंझू को वर्ष 2017 में निबंधन संख्या जेएच 1028148 के माध्यम से आवास तो मुहैया कराया गया। पर बिचौलियों की सेंधमारी में उक्त आवास महज कागजों में हीं सिमट कर रह गया है। लोगों की मानें तो तात्कालिक मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और संबंधित अधिकारी की इसमें संदेहास्पद भूमिका है ।

इस मामले में पंचायत समिति सदस्या शशि बाला देवी ने कहा कि उच्चाधिकारी अविलंब संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कर संलिप्त दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए अविलंब भुक्तभोगी को आवास की राशि मुहैया कराएं। वहीं समाजसेवी उदय पांडेय ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में इस तरह के अनेकों मामले देखे जा रहे हैं जहां लाखों- करोड़ों रुपए का बंदरबांट अधिकारियों की मिली भगत से अबतक हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व सिसई के हीं बालेश्वर रजक के आवास की राशि गबन कर ली गई थी जिसपर मामले का प्रकाशन होने से तीन वर्षों के राशि मुहैया कराई गई।

क्या कहते हैं बीडीओ रंथु महतो आप भी जानिए

मामले में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथु महतो ने कहा कि उनके कार्यकाल से पूर्व का यह मामला है। हालांकि इसके जांच के लिए पंचायत सेवक जितेन्द्र सिंह को भेजकर वस्तुस्थितियों से जायजा लिया जाएगा।

बहरहाल मामला प्रकाशन व संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में आने के बावजूद भुक्तभोगी अब भी आवास की बाट जोह रहा है।

Related Articles

Back to top button