Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीति

दारू, पुराना दुर्गा मण्डप महासमिति की बैठक हुई संपन्न, महासमिति ने सर्वसम्मति से इस बार दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय।

दारू, पुराना दुर्गा मण्डप महासमिति की बैठक हुई संपन्न, महासमिति ने सर्वसम्मति से इस बार दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय।

दारू, पुराना दुर्गा मण्डप महासमिति की बैठक हुई संपन्न, महासमिति ने सर्वसम्मति से इस बार दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय।

संवाददाता: दारू से राजीव रंजन

हजारीबाग: दारू श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक भैया संतोष कुमार सिन्हा जी के आवास पर रखी गई। इस बैठक में मौजूद सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। वही बैठक में विगत वर्ष का आय ब्यय का लेखा जोखा पेश किया गया जिसे सदस्यों ने सहर्ष अनुमोदित कर स्वीकृति प्रदान की गई, की इस वर्ष पूजा में आकर्षक विद्युत जैसे लाइटिंग, डेकोरेटिंग और पंडाल से मण्डप को सुशोभित किया जाएगा। मूर्तिकार के द्वारा मूर्ति निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जो कि प्रसिद्ध मूर्तिकार रामकुमार के द्वारा माता की प्रतिमा बनाने का काम समिति ने हर साल की भांति इस साल भी मूर्तिकार रामकुमार को सौंपा है। इस बैठक में समिति के द्वारा एक और अहम बात पे फ़ोकस किया गया की मन्दिर परिसर, पंडाल और मेला लगने वाले अस्थनों पर जगह – जगह सीसी टीवी कैमरे लगाया जायेगा जो समिति के द्वार गठित निगरानी टीम पुरे मेले मे हो रहें सभी तरह के गतिविधियों पर नज़र रखने का काम करेंगी। समिति के इस बैठक में उपस्थित भैया कृपानंद प्रसाद, भैया जितेंद्र नारायण, मनोज बक्शी, बजरंग सहाय,भैया सूरत कुमार,राकेश कुमार, प्रकाश कुमार, राहुल सिन्हा, राजन सिन्हा, रौशन सिन्हा, भैया नितेश, भैया अजित सिन्हा,भैया आज़ाद सिन्हा,भैया शिशिर, भैया स्मित, भैया सुमित आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button