तैलिक तरुण संघ पचंबा के द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई
तैलिक तरुण संघ पचंबा के द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई
तैलिक तरुण संघ पचंबा के द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: तैलिक तरुण संघ पचंबा के द्वारा साहू धर्मशाला पंचबा में दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह के माननीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू तथा महासचिव धर्म प्रकाश उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता तैलिक तरुण संघ के अध्यक्ष मोहित प्रसाद महतो तथा मंच संचालन मुकेश कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। माननीय सांसद ने कहा कि साहू समाज हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है जो अनुकरणीय है। जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने कहा कि हमारा साहू समाज दानवीर भामाशाह के वंशज हैं, हम लोग हमेशा सामाजिक कार्यों में अपनी शासक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की की समाज के तमाम लोग एकजुट हो और संगठित होकर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए काम करें। माफुशी धर्म प्रताप ने कहा कि महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार भामाशाह जी ने मेवाड़ राज्य को पुनः स्थापित करने के लिए महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व दान दे दिए तथा युद्ध में महाराणा प्रताप ने मुगलों को परास्त कर मेवाड़ राज्य को पुनः स्थापित किए, उसे आज पूरा देश याद कर रहा है। हम लोग कर सकता बनता है कि हम भामाशाह जी के बताए रास्ते पर चलकर समाज को संगठित और मजबूत करें। जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि हमारे समाज में भामाशाह जी का डीएनए है इसलिए हम लोग हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाते हैं। समारोह को इनके अलावा उपाध्यक्ष हरगौरी साहू ,संरक्षक गौरीशंकर साहू तथा द्वारिका प्रसाद साहू, डॉ ज्ञान प्रकाश सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
समारोह में अनूप साहू संजय साहू, संजय कुमार साव, शंकर कुमार साहू, शंकर साव, मोहन साव, अमित कुमार साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।