Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइव न्यूज़शिक्षा

तालडांगा स्थित लोयला स्कूल में किया साइंस एंड आर्ट एक्जीविशन का उद्घाटन

डीवीसी पंचेत के प्रोजेक्ट हेड पीपी साह ने किया तालडांगा स्थित लोयला स्कूल में किया साइंस एंड आर्ट एक्जीविशन का उद्घाटन

डीवीसी पंचेत के प्रोजेक्ट हेड पीपी साह ने किया तालडांगा स्थित लोयला स्कूल में किया साइंस एंड आर्ट एक्जीविशन का उद्घाटन

धनबाद: मलय गोप 

धनबाद: डीवीसी पंचेत के प्रोजेक्ट हेड पीपी साह ने शनिवार की सुबह तालडांगा स्थित लोयला स्कूल में साइंस एंड आर्ट एक्जीविशन कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं नोएडा स्कूल के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्कूल द्वारा बनाए गए गीत प्रस्तुत किए। वहीं उपस्थित अतिथियों को बुके एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। एग्जिबिशन एंड क्राफ्ट कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रस्तुति को देखकर प्रोजेक्ट हेड पीपी साह काफी प्रसन्न दिखे। उन्होंने कहा कि बच्चों का जो आंतरिक सोच है। उसे उन्होंने बाहर निकाला है।

इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हर कोई कुछ अलग सोच इस माध्यम से प्रस्तुत किया है। इतनी कम उम्र में इतना अच्छा प्रदर्शन प्रशंसनीय है इसमें ग्लोबल वार्मिंग, ब्लाइंड मेन स्टिक काफी अच्छा है। ये सब बच्चों के अच्छी सोच को दर्शाता है। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। वही स्कूल के प्रिंसिपल जोनी पी देवाश्या ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते बच्चों को काफी परेशानी हुई है। लोयला स्कूल अपने बच्चों के मानसिक, शारिरिक एवं शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है। बच्चों द्वारा जो प्रस्तुति की गई है। वह काबिले तारीफ है।

Related Articles

Back to top button