झारखण्डशिक्षा

ड्रीम बुस्टर फाउंडेशन के तत्वावधान में टेस्ट परीक्षा का आयोजन

परीक्षा में 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया

संजुक्ता न्यूज डेस्क

बरकट्ठा :- ड्रीम बुस्टर फाउंडेशन कल्हाबाद के तत्वावधान में द्वितीय बैच का टेस्ट परीक्षा मध्य विद्यालय कल्हाबाद में आयोजित किया गया। परीक्षा में कुल 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रखंड के कल्हाबाद, गयपहाडी, गंगपाचो,पेसरा और झींगीबराई के बच्चे शामिल हुए। ज्ञात हो फाउंडेशन के द्वारा 14 मेघावी गरीब बच्चों को निशुल्क नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। इसी क्रम को बढाते हुए 2022/23 में 25 से 30 छात्र छात्राओं को निशुल्क गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य फाउंडेशन ने की है। टेस्ट परीक्षा के बाद छात्र छात्राओं का 26 मार्च को मौखिक टेस्ट लिया जाएगा।

 

फाउंडेशन के संस्थापक केदार प्रसाद ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष तथा आगे भी गरीब मेघावी बच्चों को फाउंडेशन के द्वारा उचित मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना फाउंडेशन का लक्ष्य है। टेस्ट परीक्षा को संपन्न कराने में विक्षक सह ड्रीम फाउंडेशन के सदस्य बाबूलाल प्रसाद,प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद, शंकर प्रसाद, राजकुमार रविदास, प्रभात कुमार, बिरेन्द्र प्रसाद,लालमणि प्रसाद,लक्ष्मण प्रसाद, रुपलाल प्रसाद,मुन्ना प्रसाद, बोधी प्रसाद, गणेश कुमार, उदय कुमार समेत आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button