Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

डोर टू डोर कूड़ा उठान कर उचित स्थान पर निस्तारित कराने स्वच्छता जागरूकता अभियान

डोर टू डोर कूड़ा उठान कर उचित स्थान पर निस्तारित कराने स्वच्छता जागरूकता अभियान

 

डोर टू डोर कूड़ा उठान कर उचित स्थान पर निस्तारित कराने स्वच्छता जागरूकता अभियान

चित्रकूट: स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा नवसृजित वार्ड शास्त्री नगर में डोर टू डोर कूड़ा उठान कर उचित स्थान पर निस्तारित कराने स्वच्छता जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अधिशासी अधिकारी लालजी यादव की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कोई भी सरकारी अभियान बिना जनभागीदारी के सफल नहीं होता ।अभियान की सफलता के लिए उन्होंने तीन मुख्य बिंदु बताएं जिनमें जनसंवाद फिर जनसहयोग और फिर उस अभियान में जनभागीदारी अति आवश्यक है। कहा कि सरकार ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए 3 चरण बताए हैं पहले जनसंवाद करना है जनता से अनुरोध प्रार्थना करना है फिर संसाधन सुलभ कराना है और यदि उसमें भी कोई नहीं मानता तो फिर दंड प्रक्रिया अपनाना है उन्होंने कहा कि मैत्री भाव से ही हम स्वच्छता जागरूकता को सफल बनाना चाहते हैं ।

जब तक स्वच्छ वातावरण नहीं होगा व्यक्ति स्वस्थ नहीं होगा स्वस्थ व्यक्ति ही सब कुछ अच्छा काम कर सकता है यदि गंदगी होगी तो बीमारियां फायदा होगी बीमारियों से विकास बाधित होता है व्यक्ति कोई काम नहीं करेगा तो विकास कैसे होगा उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम हर वार्ड में जनसंवाद गोष्टी कर रहे हैं ,यहां भी अच्छी भागीदारी आप सब की रही है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शिवा कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वयं सक्षम जिम्मेदार नागरिक बनना होगा ।तभी नगर मोहल्ला साफ रहेगा। उदाहरण दिया कि मान लिया सुबह सफाई कर्मी सफाई कर गया, फिर आप लोग अपने घरों का कूड़ा सड़क पर फेंक दिया तो बताइए कैसे स्वच्छता अभियान सफल होगा ।नगर पालिका से घर घर कूड़ा गाड़ी पहुंच रही है ।आप अपने घरों का कूड़ा, कूड़ा गाड़ी में ही डालें गाड़ी में एक डिब्बा सुखा कूड़ा के लिए और एक डिब्बा गीला कूड़ा के लिए बना है नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी अपने निर्धारित स्थान पर ले जाएगी और इस कूड़ा को रीसाइक्लिंग करके खाद के रूप में प्रयोग किए जाने की योजना है । इस वार्ड की जलभराव की समस्या के लिए शिवा लाइन बिछाने की भी व्यवस्था की जाएगी। सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है हर वार्ड में स्वच्छता प्रोत्साहन समितियों का गठन हो चुका है ।समितियों में जिम्मेदार व समाजसेवी लोगों को शामिल किया गया है ।स्वच्छता का महत्व और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए उन्होंने सभी का आवाहन किया ।इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिक काशी प्रसाद यादव बीडी पाल सुनील जायसवाल आरडी सिंह शंकर यादव बुदुल प्रधान जी, नगरपालिका के आमिर खान कार्यालय सहायक,हजारी प्रसाद राजपूत ईश्वरी प्रसाद राजपूत संजय साहू अनुराग शुक्ला लव सिंह भानू श्रीवास्तव, नर्वदा प्रसाद यादव,पटेल संतोष सिंह पटेल, नेताजी आदि लोगों ने शास्त्री नगर एसडीएम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर में जलभराव की समस्या का निराकरण कराने कच्ची गलियों को पक्की बनवाने प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए विद्युतीकरण कराने रोड लाइट लगवाने और बन रहे नालों में गुणवत्ता का ध्यान रखने तथा सबसे ज्वलंत समस्या कछार पुरवा की जलभराव वाली मुख्य सड़क का उद्धार करने के लिए अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया। ईओ लालजी यादव ने कई समस्याओं को मौके पर पहुंचकर तत्काल देखा और निराकरण कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी शंकर यादव ने सभी अधिकारियों व नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button