डेमोटांड़ के मोरांगी में हाई लाइफ वाटर मिलन प्लांट का सदर विधायक ने किया उद्घाटन
झारखंड में यह पहला पूर्ण स्वचालित मिनरल वाटर संयंत्र है, जिसका होरा नामक ब्रांड देगा नामचीन मिनरल वॉटर को टक्कर -मनीष जायसवाल
डेमोटांड़ के मोरांगी में हाई लाइफ वाटर मिलन प्लांट का सदर विधायक ने किया उद्घाटन
झारखंड में यह पहला पूर्ण स्वचालित मिनरल वाटर संयंत्र है, जिसका होरा नामक ब्रांड देगा नामचीन मिनरल वॉटर को टक्कर -मनीष जायसवाल
हजारीबाग : रांची- पटना रोड स्थित मोरंगी, डेमोटांड़ में हाई लाइफ वाटर मिलन प्लांट का विधिवत उद्घाटन रविवार को हुआ। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर मिनरल वाटर प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मिनरल वाटर के ब्रांड को टक्कर देने के लिए अब हजारीबाग का अपना लोकल ब्रांड आ गया है। उन्होंने कहा कि यह प्लांट पीएम नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल के सपने को साकार करने में सहायक साबित होगा। विधायक मनीष जायसवाल ने इस नवीन प्लांट के संचालक को ढेरों शुभकामनाएं दी और इस प्लांट के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की।
वॉटर प्लांट के संचालक समूह से जुडे इंद्रजीत होरा ने बताया की झारखंड में यह पहला पूर्ण स्वचालित मिनरल वाटर संयंत्र है। जिसका मैन्युफैक्चरिंग, पैकिंग, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेलिंग में 50-100 स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार और कौशल विकास का सृजित होगा। स्थानीय पैकेज्ड पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए प्रतिदिन 28,800 बोतलों की निर्माण क्षमता इस प्लांट में विद्यमान है।
स्थानीय विनिर्माण और बहुत कम परिवहन लागत के कारण स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को भी इस प्लांट से बड़ा लाभ है। वर्तमान में आसनसोल, गया, रांची, बोकारो और धनबाद तक कम से कम 50% स्थानीय मांग जल संयंत्रों से पूरी की जा रही है। H2ORA मिनरल वाटर का निर्माण अत्यंत स्वच्छ वातावरण में किया गया है, जिसे BIS और FSSAI से पूर्ण स्वीकृति प्राप्त है। पानी बोतल का आकार और रंग खुद को अन्य स्थानीय ब्रांडों से अलग करता है। यह अत्यंत उचित कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाला उत्पाद है।H2ORA का लक्ष्य 7 के PH स्तर और 100 के करीब के उच्च TDS स्तरों के साथ उच्च गुणवत्ता और बेहतर स्वाद प्रदान करना है। हम घर में जो R.O का पानी पीते हैं वह सुरक्षित होता है लेकिन उसमें मिनरल्स की मात्रा कम होती है जो शरीर के लिए हानिकारक होता है। H2ORA पर्याप्त खनिज खुराक और ओजोनीकरण के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाला पानी प्रदान करता है ।