डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगों से संबंधित निपटारा को लेकर सदर अस्पताल सभागार में दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण
डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगों से संबंधित निपटारा को लेकर सदर अस्पताल सभागार में दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण
डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगों से संबंधित निपटारा को लेकर सदर अस्पताल सभागार में दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: राष्ट्रीय भेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सभागार में बुधवार को एक दिवसीय डेंगू एवं चिकनगुनिया से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि यह कार्यक्रम जिला मलेरिया नियंत्रण समिति और जिला भी बी डी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु कई तरह की जानकारियां दी वही राज्य सरकार की ओर से इसके रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। मौके पर वीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर आरपी दास, डॉक्टर आशीष मोहन, नम्रता शरण, एमटीएस संजीव कुमार, सुबोध कुमार,समेत सभी एमपीडब्ल्यू, चयनित प्रखण्ड की सहिया, बीटीटी, मलेरिया विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे।