Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी ने किया एनडीए का किला ध्वस्त, 17 हजार 156 वोट से जीत दर्ज कराने में रही सफल

डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी ने किया एनडीए का किला ध्वस्त, 17 हजार 156 वोट से जीत दर्ज कराने में रही सफल

डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी ने किया एनडीए का किला ध्वस्त, 17 हजार 156 वोट से जीत दर्ज कराने में रही सफल

काम नही आया रिजवी के समर्थन में औवेसी का चुनाव प्रचार, 

गिरिडीह, मनोज कुमार।l

गिरिडीह , इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी ने 17156 मत अधिक लाकर विजय प्राप्त किया वही सामान्य पर्यवेक्षक और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के मौजूदगी में डुमरी के एआरओ सह एसडीएम शहजाद परवेज ने नवनिर्वाचित विधायक सह मंत्री बेबी देवी को

डुमरी विधान सभा 33 के लिए जीत का प्रमाण पत्र सोपा। मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा की बेबी देवी इस उपचुनाव में 17 हजार 156 वोट से जीत दर्ज कराई है। क्योंकि मंत्री बेबी देवी को 1 लाख 231 वोट मिले,

तो एनडीए की यशोदा देवी को कुल 83 हजार 75 वोट मिले। जबकि रिजवी को ही 3471 वोट हासिल हुआ। डीसी ने 17 हजार 156 वोट से जितने के बाद बेबी देवी के जीत की औपचारिक घोषणा कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button