Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

डीसी ऑफिस सभागार में शुक्रवार को पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डीसी ऑफिस सभागार में शुक्रवार को पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

डीसी ऑफिस सभागार में शुक्रवार को पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: डीसी ऑफिस सभागार में शुक्रवार को पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।एमएसएमई मंत्रालय के शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा यह कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी उपस्थित हुवे।इनके द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सहायक निदेशक सुजीत कुमार के द्वारा उ‌द्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप-रेखा से अवगत कराते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, इलिया खिलौने बनाने वाले आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं रुपए 500/- प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रुपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे।

प्रथम चरण में एक लाख रुपए तका का ऋण तथा ‌द्वितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर से देने की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक जगन्नाथ दास, एलडीएम एस मोहन्ती,सहायक श्रम आयुक्त रवि शंकर, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम पंकज कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button