Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

डीसी ऑफिस में आज 20 दिनों तक चलने वाले परिवार कल्याण पखवारा की शुरुवात हुई।

डीसी ऑफिस में आज 20 दिनों तक चलने वाले परिवार कल्याण पखवारा की शुरुवात हुई।

 

डीसी ऑफिस में आज 20 दिनों तक चलने वाले परिवार कल्याण पखवारा की शुरुवात हुई।

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: डीसी ऑफिस में आज 20 दिनों तक चलने वाले परिवार कल्याण पखवारा की शुरुवात हुई। परिवार कल्याण पखवारा का उद्घाटन गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने परिवार कल्याण पखवारा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद समाहरणालय सभागार में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कई प्राइवेट डॉक्टर के साथ सरकारी डॉक्टर और स्वास्थ कर्मियों को सम्मानित किया गया। बताया गया कि पिछले साल 2022 में प्रजनन दर में कमी लाने की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर और कर्मियों को डीसी और सिविल सर्जन द्वारा सम्मानित किया गया। उनमें तिसरी के डॉक्टर रंजीत और उनके टीम के स्वास्थ कर्मी शामिल थे। जबकि शिवम क्लिनिक की महिला डॉक्टर इंदिरा सिंह, बिरनी एएनएम पुष्पा बरनवाल, गांडेय एएनएम रंजना कुमारी, उषा कुमारी, चंदार्नी बेशरा, सुनीता कुमारी, मधुमाला कुमारी, अंशु ऐंड, रीना हेंब्रम, नीलम कुमारी, सहिया रीता वर्मा, संगीता कुमारी, सीता देवी, बबिता देवी, रंजू मंडल, उषा पांडे, गीता देवी, गुड़िया देवी के साथ बेस्ट बीटीटी प्रीति देवी, मंजू कुमारी आदि को स्वास्थ विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस बाबत डीसी ने कहा की देश का प्रजनन दर दो फीसदी है लेकिन झारखंड प्रजनन दर 2: 3 और गिरिडीह का सबसे अधिक 2 % 4 फीसदी है। डीसी ने कहा की अगर इसी तरह प्रजनन दर बढ़ता गया तो इसका बुरा हाल जलवायु परिवर्तन में होगा और इसका गलत प्रभाव दिख भी रहा है। डीसी ने कहा की हर हाल में प्रजनन दर में कमी लाने की दिशा में और अच्छा करने की जरूरत है। इधर परिवार कल्याण पखवारा कार्यक्रम को सफल बनाने में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा और स्वास्थ विभाग के कर्मियों की खास भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button