Breaking Newsखेलझारखण्ड

डीवीसी, बीटीपीएस में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न

डीवीसी, बीटीपीएस में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न

बोकारो: बोकारो ताप विद्युत केंद्र, बोकारो में अंतर विभागीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता  का आयोजन बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में किया गया। पुरुष वर्ग हेतु 15 अदद और महिला वर्ग हेतु 5 अदद प्रतियोगिताएँ यथा- लंबी व ऊँची दौड़, तेज चाल, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, म्यूजिकल चेयर, रीले दौ ड़, टैग ऑफ वार, वी.आई.पी. रेस प्रात:काल से अपराह्न तक चलीं जिसमें बीटीपीएस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी प्रतियोगिता के आधार पर अखिल घाटी एथलेटिक प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। संध्या में समापन व पुरस्कार वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान सुशांत सन्निग्रही ने पुरस्कार प्रदान कर विजेता प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई की। मौके पर श्री सन्निग्रही ने कहा कि सुखी-संपन्न जीवन के लिए अच्छा स्वास्थ्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल-कूद व व्यायाम नितांत आवश्यक है। इसी से समग्र समाज व देश का विकास होता है। समापन कार्यक्रम में अपर निदेशक (मा.सं.)-सह-उप महाप्रबंधक (प्रशा.) नीरज सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया तथा सहा. निदेशक एस.ए.ए. अशरफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में सहा. नियंत्रक विकास विश्वास ने कमेंट्री किया तथा पुरस्कार वितरण को हिंदी अधिकारी इस्माईल मियाँ ने संचालित किया।
महिला वर्ग की शॉटपुट में श्रीमती शीला एम.आर. प्रथम, श्रीमती आरती रानी द्वितीय व श्रीमती रश्मी कारवाँ तृतीय स्थान हासिल किया। म्यूजिकल चेयर इभेंट में श्रीमती शीला एम.आर., श्रीमती रश्मी कारवाँ तथा छाया कुमारी ने क्रम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता रहीं। 2000 मीटर के वाकिंग इभेंट (पुरुष हेतु) में प्रथम एच. सामुएल, द्वितीय एम.एल. प्रजापति तथा तृतीय सुनील राय रहे। 100 मीटर की दौड़ में क्रम से सुमित कुमार, दिनेश्वर महतो व सादाब अख्तर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजयी रहे। मौके पर उप मुख्य अभियंता आर.के. सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसार) ए.के. तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) सुशील कुमार, एसई जे. मुण्डा, संयुक्त निदेशक ऐश्वर्या चंद्रा, उप निदेशक टी. सिल्वी, विनय कुमार, रमेश कुमार, राम नारायण, सुब्रत पाल, एस.आर. शर्मा आदि अनेको अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button