Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति
डीवीसी के द्वारा क्वार्टर खाली कराए जाने के विरोध में मासस का आमसभा हुआ संपन्न
बरसों से बसे डीवीसी के क्वार्टर खाली कराने के विरोध में मार्क्सवादी समन्वय समिति का आमसभा हुआ संपन्न। मौके पर वक्ताओं ने बताया डीवीसी प्रबंधन 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी रैयतो को मुआवजा नहीं दे पाया है। वही रैयत धारियों के आश्रितों को आज क्वार्टर से निकालने की बात कर रहा है। जिसका मार्क्सवादी समन्वय समिति पुरजोर विरोध करता है। वही मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया डीवीसी के द्वारा क्वार्टर खाली करवाए जाने के विरोध में आज का आम सभा था। उन्होंने बताया डीवीसी बिना जरूरत पहले भी मैथन में क्वार्टर खाली करवा चुके हैं। पर ऐसा पंचेत में नहीं होने दिया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया अगर पंचेत के जनता इस लड़ाई को लड़ना चाहता है तो मार्क्सवादी समन्वय समिति हमेशा उनके साथ खड़ा है