Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइव न्यूज़

डीवीसी के जीएम ने मैथन गोगना छठ घाट का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

डीवीसी के जीएम ने मैथन गोगना छठ घाट का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

डीवीसी के जीएम ने मैथन गोगना छठ घाट का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

धनबाद: मलय गोप

धनबाद/ मैथन : 28 अक्टूबर शाम डीवीसी मैथन के डीवीसी के जीएम अभय श्रीवास्तव अपने मातहतों के साथ मैथन डैम के गोगना छठ घाट का निरीक्षण करते हुए समिति सदस्यों के साथ सुरक्षा विभाग टीम को कई दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण करने के बाद जीएम ने पत्रकारों को बताया कि गोगना छठ घाट को दुलहन की तरह सजाया गया है.

श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. जो भी कमियां है उसे कल तक दुरुस्त कर दिया जायेगा. पूरे घाट की साफ-सफाई कर दी गयी है. छठ घाट सीसी कैमरा से लैस होगा. जगह-जगह पर महिला श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त है.

कालीपहाड़ी मोड़ से गोगना छठ घाट तक पुलिस बल के साथ-साथ डीवीसी के सुरक्षा विभाग एवं सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती रहेगी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीजीएम अनुप प्रोडसाइड मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस, सुरक्षा विभाग के पीसी मंडल, सीआइएसएफ के कंपनी कमांडरभी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button