Breaking Newsझारखण्ड

डीवीसी,बीटीपीएस में ‘नेताजी की 125 वीं जयंती मनाई गई।

डीवीसी,बीटीपीएस में ‘नेताजी की 125 वीं जयंती मनाई गई।

बोकारो: डीवीसी, बीटीपीएस में कोरोनावायरस के मानदंडों का अनुपालन करते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई। अवसर पर दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र, बोकारो के सुभाष चन्द्र बोस उद्यान में स्थित ‘नेताजी’ की प्रतिमा पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुशांत सन्निग्रही, मुख्य अभियंता (ओ व एम) रवि रंजन शर्मा, बंगाली एसोसिएशन, झारखण्ड के अध्यक्ष श्यामल सरकार आदि के द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर परियोजना प्रधान श्री सन्निग्रही ने नेताजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ‘नेताजी’ स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख रूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने हमें कौमी एकता, भाईचारा व स्वदेश-प्रेम का पाठ पढ़ाया जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। नि: संदेह नेताजी के जीवन से हम सब देशवासियों में देशभक्ति और साहस की भावना समाहित होती है। मौके पर श्यामल सरकार ने भी अपना विचार व्यक्त किया। माल्यार्पण के उपरांत बंगाली समिति, झारखण्ड, बेरमो अनुमंडल, बोकारो थर्मल शाखा की महिला सदस्यों यथा- श्रीमती रत्ना समाद्दार, सोमा बासु, श्रावणी चटर्जी, कृष्णा दत्ता, मंतू वर्मन, मौसमी पाल, सोमिता बाग ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। उसके बाद उनके कदम-कदम बढ़ाये जा….. गान की पेशकश ने सबको भाव-विह्वल कर दिया। विकास विश्वास ने कार्यक्रम में सबका स्वागत किया और पी.के. समाद्दार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डीवीसी, बीटीपीएस के तत्वावधान में संपन्न इस कार्यक्रम में बोकारो थर्मल की झारखण्ड बंगाली समिति शाखा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button