डीभीसी का ड्रीम प्रोजेक्ट “विधुतिय वाहन चारजिंग सेंटर” का मैंथन में हुआ उद्घाटन
डीभीसी का ड्रीम प्रोजेक्ट "विधुतिय वाहन चारजिंग सेंटर" का मैंथन में हुआ उद्घाटन
डीभीसी का ड्रीम प्रोजेक्ट “विधुतिय वाहन चारजिंग सेंटर” का मैंथन में हुआ उद्घाटन
धनबाद: मलय गोप
धनबाद: मैंथन आज शाम 3:30 बजे डीभीसी का ड्रीम प्रोजेक्ट विधुत वाहन चारजिंग सेंटर यानि (इलेक्ट्रिक चारजिंग सेन्टर) का उदघाटन मैंथन के पोस्ट औफिस के पास बंद पड़े पेट्रोल पंप में किया गया ।
डीभीसी के चेयरमैन प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि यह धनबाद जिला में पहला इलेक्ट्रिक चारजिंग सेन्टर है और इसी प्रकार का पुरे प्रोजेक्ट डीभीसी प्रोजेक्ट में लगाया जायेगा चुंकि पेट्रोल के दाम बढने एवं विदेशों से आयत करने में महंगा पड़ता है इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है ।
यहां कोई भी अपने वाहन को उचित मूल्य पर चार्ज करा सकता है । चुंकि मैंथन एक पर्यटन क्षेत्र होने के नाते यहाँ काफि संख्या में लोग आते हैं जो अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को यहाँ चार्ज करा सकते हैं। इसके लिये उन्होंने पेपर एवं मिडिया में प्रचार प्रसार एवं हाई वे से मैप के जरिये एक ऐप बनाकर जानकारी देने को कहा। डीभीसी आने वाले तीन सालों में अपनी सभी वाहनो को इलेक्ट्रिक वाहन में तबदिल कर देगी। इसकी शुरूआत कोलकोता में दो वाहनों से तथा दिल्ली में एक वाहन लेकर कर दी है।
डीभीसी एवं ईईएसल द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित की है। इस उदघाटन समारोह मे मुख्य रूप चेयरमैन श्री आरएन सिंह कि अलावे मेमबर सेक्रेटरी जौन मिथाई, मेमबर फाईनांस अरूप साहा,मेम्बर टेकनिकल रघु राजन, मैंथन परियोजना प्रमुख ऐके दुबे के अलावे संजय प्रिदयरशी ,अपूर्व साहा ,गिरिजेशवर प्रसाद एवं सभी उच्च अधिकारी उपस्थित थे।