डीजे व भड़काऊ गानों पर रहेगी पाबंदी,सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर …..
आपसी प्रेम और भाईचारगी से मनाए मुहर्रम का पर्व: उपायुक्त
मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश ।
डीजे व भड़काऊ गानों पर रहेगी पाबंदी,सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर …..
आपसी प्रेम और भाईचारगी से मनाए मुहर्रम का पर्व: उपायुक्त
हजारीबाग: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय नगर भवन सभागार में गुरुवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं। उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीजे, सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गाने पर मनाही की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करें।
हजारीबाग एसपी ने क्या कहा जाने :-
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने व सोशल मिडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करें। उन्होंने पर्व के दौरान सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से जिला कंट्रोल रूम 24×7 रूप से कार्यरत है।
बैठक की रूप रेखा क्या….
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से शांति समिति के सदस्यों से पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी तरह के प्री रिकॉर्डेड भड़काऊ गाने व डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी। उन्होंने सोशल मीडिया में किसी भी तरह के दुष्प्रचार व भ्रामक सूचनाओं को पोस्ट व शेयर नहीं करने तथा इस तरह की किसी भ्रामक प्रचार की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया। इस बैठक के दौरान विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनो ने भी अपनी बाते प्रशासन के समक्ष रखी और शांतिपूर्ण एवम आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार,बरही एसडीओ पूनम कुजूर व सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ व बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे ।