Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

डीएवी पब्लिक स्कूल में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: सिरसिया स्थित बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार हो हुआ। जिसमें कक्षा दो से कक्षा 5 के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिया के दौरान छात्रों ने घर के वेस्ट मटेरियल एवं रंग-बिरंगे कागजों का उपयोग कर एक से बढ़कर एक आकर्षक क्राफ्ट एवं कलाकृतियों का निर्माण किया। साथ ही अपनी सृजनात्मक कल्पनाशीलता से सभी का मन मोह लिया। शिक्षको की देख रेख में प्रतियोगिता कक्षावार संपन्न करवाई गई। इस बाबत क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डी ए वी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच डॉ पी हाजरा ने कहा कि छात्रों के चौतरफा विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाएं आवश्यक है।

इससे छात्रों के अंदर छिपी सृजनात्मक शक्ति निखर कर सामने आती है। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों के मानसिक विकास होता हैं। प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के सफल छात्रों को प्राचार्य के हाथों प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button