Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

डीएम व एसपी द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत मऊ एवं मानिकपुर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बूथों का किया गया निरीक्षण

डीएम व एसपी द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत मऊ एवं मानिकपुर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बूथों का किया गया निरीक्षण

डीएम व एसपी द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत मऊ एवं मानिकपुर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बूथों का किया गया निरीक्षण

 यूपी: जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा संयुक्त रुप से आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत

नगर पंचायत मऊ के महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ एवं पं पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज मऊ एवं नगर पंचायत मानिकपुर के आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर का भ्रमण कर बनाये गये बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प,साफ-सफाई,छाया इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ श्री बी एन कुशवाहा को निर्देश दिए कि पंडित पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज मऊ में रैंप का निर्माण कराएं, तथा जो स्ट्रांग रूम बनाया जाना है उस पर तत्काल कार्य शुरू कराए उन्होंने उपजिलाधिकारी मऊ श्री नवदीप शुक्ला से कहा कि महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ को आदर्श बूथ तथा उसमें एक बूथ को पिंक बूथ भी बनाया जाए। और सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा तथा स्ट्रांग रूम में भी सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील मऊ में उप जिलाधिकारी मऊ कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु नामांकन कक्ष एवं तहसीलदार कक्ष में सदस्य पद हेतु नामांकन कक्ष को देखा तथा आरओ एआरओ से जानकारी की कि अभी तक कितने लोगों ने आवेदन लिया गया है, जिसमें अध्यक्ष पद के आरो उप निदेशक कृषि श्री राजकुमार ने बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के 4 आवेदन लिए गए हैं तथा सदस्य पद के 21 आवेदन अभी तक अभ्यर्थियों द्वारा लिया गया है।

नगर पंचायत मानिकपुर के आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर में मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम को देखा तथा उप जिलाधिकारी मानिकपुर श्री सतीश चंद्र तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर श्री राम आशीष वर्मा को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा से कवर किया जाए तथा आदर्श बूथ एवं पिंक बूथ की भी व्यवस्था किया जाए।

इसके पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील मानिकपुर में पहुंचकर अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के नामांकन कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा जिसमें अध्यक्ष पद के 7 आवेदन पत्र एवं सदस्य पद के 22 आवेदन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा लिया गया था। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष मऊ तथा मानिकपुर को निर्देश दिए अपने अपने क्षेत्र के जो शस्त्र लाइसेंस धारक हैं उनके तत्काल शस्त्र लाइसेंस थाना में जमा कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ श्री नवदीप शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ श्री राजकमल, उप जिलाधिकारी मानिकपुर श्री सतीश चंद्र पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री एसपी सोनकर सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

 

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button