Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरदेशमनोरंजनलाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

टीसीए को पराजित कर डीएसए रेलवे बना चैम्पियन

सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 क्रिकेट 

 

टीसीए को पराजित कर डीएसए रेलवे बना चैम्पियन

सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 क्रिकेट 

धनबाद:  डीएसए रेलवे ने सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 क्रिकेट का खिताब जीत लिया है। मंगलवार को रेलवे स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रेलवे ने टाटा क्रिकेट अकादमी (टीसीए) को 75 रनों से हरा दिया। टास जीतकर टीसीए ने रेलवे को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। अमीर हाशमी के नाबाद 50 (30 गेंद, दो चौके व चार छक्के), मनीष वर्द्धन के 26, सीएम झा के 23, पप्पू सिंह के 21 और अजीत कुमार के 15 रनों की मदद से रेलवे ने निर्धारित बीस ओवरों में पांच विकेट पर 160 रन बनाए। टीसीए के सचिन तिवारी ने 30 पर दो विकेट लिए। मिथिलेश कुमार व कोनैन कुरैशी को एक-एक विकेट मिला। बाद में टीसीए की टीम 15.4 ओवर में 85 रनों पर आउट हो गई। हिमांशु कुमार ने 23, कृषाणु चक्रवर्ती ने 16, संतोष कुमार यादव ने 14 और हसनैन कुरैशी ने 13 रन बनाए। मनीष वर्द्धन ने 14 और राहुल प्रसाद ने 11 रन देते हुए तीन-तीन विकेट लिए। मनीष वर्द्धन को मैन आफ द मैच चुना गया।

बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एडीआरएम आशीष झा ने विजेता और विशिष्ट अतिथि सीनियर डीसीएम अमरेंद्र कुमार व एसपी (रेल) प्रियदर्शी आलोक ने उपविजेता टीम को ट्राफियां प्रदान की। टूर्नामेंट के मैचों में चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग व संजीव झा, महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि एडीआरएम आशीष झा ने कहा कि रेलवे स्टेडियम में एक बार फिर से स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित होता देख अच्छा लग रहा है। सीनियर डीपीओ अजीत कुमार की सराहना करते हुए विश्वस जताया कि आगे भी यहां अच्छे मैच खेले जाएंगे। वहीं डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। अगले सत्र में उम्मीद करते हैं कि यहां रणजी मैच का जरूर आयोजन होगा। जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, बाल शंकर झा, बीएच खान, द्वारिका तिवारी, सुधीर पांडेय व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button